टिहरी:उत्तराखंड में कोरोना का कहर अभी भी जारी है. कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल (Cabinet Minister Subodh Uniyal) ने कोरोना काल में बेहतर कार्य करने वाले आशाओं व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया.
टिहरी जिले के नरेंद्रनगर विधानसभा के अंर्तगत कोरोना काल में बेहतर कार्य करने वाले आशाओं व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने शिरकत की और आशाओं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया. साथ ही उनकी समस्याओं को जाना.
कोरोना वॉरियर्स को कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने किया सम्मानित. कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि कोरोना काल में आशाओं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपने जीवन की परवाह न करते हुए कर्तव्यनिष्ठता से अपने कार्यों का निर्वहन किया है. इसके लिए सभी आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता साधुवाद की पात्र हैं. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अगर तीसरी लहर आती है तो तीसरी लहर से लड़ने में आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सहयोग फिर से लिया जाएगा.
पढ़ें:किसान महापंचायत: सितारगंज से मुजफ्फरनगर रवाना हुआ किसानों का जत्था
उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट कृषि मंत्री व उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सरकार के सामने रखेंगे. जिससे इनका समाधान हो सके. क्योंकि, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सरकार की हर योजनाओं में अपनी भागीदारी निभाई है. सरकार के द्वारा जो भी योजनाएं गांव-गांव तक पहुंचना हो या फिर कोई जानकारी लेनी हो तो आशा कार्यकर्ताओं ने जिम्मेदारी के साथ यह काम किया है. इसलिए उनकी मेहनत का फल मिलना जरूरी है.