टिहरी:जनपद के घनसाली स्थित बाल गंगा डिग्री कॉलेज सेंदुल केमर के वार्षिकोत्सव समारोह में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. इस अवसर पर महाविद्यालय में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने लोगों की समस्याओं को सुनते हुए अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लोगों के लिए तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसका लाभ लोग ले रहे हैं. साथ ही लोगों को योजना के बारे में जानकारी दी जा रही है.
पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने सुनीं लोगों की समस्याएं, 'सरकार आपके द्वार' योजना से कराया अवगत - Tehri Bal Ganga Degree College Sendul Kemar
पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने प्रदेश में पशुपालन को स्वरोजगार का बेहतर माध्यम बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विभिन्न रोजगारपरक योजनाएं संचालित कर रही है. जिसका सीधा लाभ लोगों को मिलेगा.
कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा का ये टिहरी जनपद में पहला दौरा था. इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.कॉलेज के वार्षिक उत्सव समारोह के बाद उन्होंने तमाम लोगों की समस्याओं को सुना और निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. जिसके बाद कैबिनेट ने भाजपा के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर एक कार्यकर्ता के निधन पर शोक जताया. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आपके द्वार कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिसका लाभ सीधे जनता को मिलेगा. सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में ग्रामीणों की हर तरह की समस्याओं का समाधान कर रही है.
पढ़ें-बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कसी कमर, कार्यकर्ताओं को दिए टिप्स
जिसमें तमाम अधिकारी मौजूद रहते हैं. साथ ही गौशाला और मुर्गी पालन से संबंधित जो भी खामियां हैं उनको दूर करने के अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि पशुपालन और मुर्गी पालन से लोग आत्मनिर्भर बन सकें, इसके लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार द्वारा लोन की भी व्यवस्था की है. जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है.