उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बचाई दो घायलों की जान, अपनी गाड़ी से ले गए अस्पताल, प्राइवेट बस से हुई थी टक्कर

टिहरी जिले में ऋषिकेश श्रीनगर नेशनल हाईवे पर कीर्तिनगर थानाक्षेत्र में एक बस और बाइक के बीच टक्कर के बाद बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने अपनी गाड़ी में बेस हॉस्पिटल श्रीकोट में भर्ती कराया.

Cabinet Minister Saurabh Bahuguna
मंत्री सौरभ बहुगुणा ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल.

By

Published : Aug 16, 2022, 3:02 PM IST

Updated : Aug 16, 2022, 8:17 PM IST

श्रीनगर: ऋषिकेश-श्रीनगर नेशवल हाईवे पर बागवान के पास प्राइवेट बस और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस हादसे में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए (two youths injured). जब ये हादसा हुआ, तभी वहां से कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा गुजर रहे (Cabinet Minister Saurabh Bahuguna) थे. उन्होंने अपने वाहन से घायलों को तत्काल हॉस्पिटल भिजवाया.

इसके बाद कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने हॉस्पिटल पहुंचकर घायलों का हालचाल भी जाना. इस दौरान उनके साथ रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी भी मौजूद थे. कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा श्रीनगर में पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंट करने के बाद देहरादून जा रहे थे. वहीं, दोनों घायलों का उपचार बेस अस्पताल श्रीकोट में चल रहा है.

मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बचाई दो घायलों की जान
पढ़ें- रुड़की पुलिस के हत्थे चढ़ा नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी, पॉक्सो एक्ट में भेजा जेल

जानकारी के मुताबिक बस ऋषिकेश से गुप्तकाशी जा रही थी, तभी अचानक बस के सामने बाइक सवार दो युवक आ गए (road accident in Kirtinagar) और उनकी बस से जोरदार टक्कर हो गई, जिससे वे घायल हो गए. घायलों के नाम आशीष केसरी और अनीस कुमार है. दोनों यूपी के सोनभद्र जिले के रहने वाले हैं. कीर्तिनगर कोतवाल चंद्रभान सिंह ने बताया गया कि दोनों घायल युवकों को मंत्री सौरभ बहुगुणा ने अपनी गाड़ी से अस्पताल भिजवाया. दोनों की हालत अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है.

Last Updated : Aug 16, 2022, 8:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details