उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सतपाल महाराज ने विकास योजनाओं का किया शिलान्यास, रामायण-महाभारत काल की परंपराएं भी होंगी विकसित

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने जिले में 435 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि रामायण और महाभारत काल की परंपराओं को भी विकसित किया जा रहा है.

cabinet minister satpal maharaj
सतपाल महाराज

By

Published : Nov 2, 2020, 3:09 PM IST

Updated : Nov 2, 2020, 4:00 PM IST

टिहरीःउत्तराखंड सरकार के कैबिनेट पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने आज टिहरी पहुंचकर 435 करोड की योजनाओं का शिलान्यास किया. शिलान्यास के दौरान उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जनता को बताया. सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. जिसे लेकर इंटरनेशनल स्तर की प्लानिंग बनाई जानी चाहिए.

टिहरी में विकास योजनाओं का शिलान्यास.

सतपाल महाराज ने कहा कि टिहरी झील में भी एक बहुत बढ़िया पर्यटक स्थल बनाया जा सकता है. सतपाल महाराज ने कहा कि कोरोना काल के बावजूद इस साल प्रदेश में चारधाम यात्रा सफल रही. महाराज ने कहा कि रामायण और महाभारत काल के परंपराओं को लेकर भी प्रदेश में विकास योजनाएं बनाई जा रही है, जहां-जहां पांडवों ने आना-जाना किया था, उन स्थानों को भी पर्यटन स्थल की तरह विकसित किया जाएगा.

पढ़ेंःरुद्रप्रयाग: सड़क मार्ग से जुड़ेगा जिले का अंतिम गांव गौंडार

सतपाल महाराज ने कहा कि टिहरी बांध की झील के चारों तरफ जो 415 परिवार हैं, जिनका विस्थापन होना बाकी है. उनके लिए जमीन ढूंढने का काम केंद्र सरकार अपने स्तर पर कर रही है. जल्दी ही विस्थापितों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा.

Last Updated : Nov 2, 2020, 4:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details