टिहरी: उत्तराखंड में रुक-रुक के बारिश (Uttarakhand heavy rain) हो रही है. बारिश से जहां एक ओर प्रमुख मार्गों पर भूस्खलन हो रहा है, वहीं दूसरी ओर लोगों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है. कुछ ऐसी ही तस्वीर टिहरी जिले से सामने आई है, जहां चंबा उत्तरकाशी राष्ट्रीय राजमार्ग-94 (Chamba Uttarkashi National Highway 94) पर चट्टान गिरने से प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल (cabinet minister premchand agarwal) को परेशानी से दो-चार होना पड़ा. प्रेमचंद अग्रवाल अपने लाव-लश्कर के साथ पैदल ही भूस्खलन जोन को पार करते दिखाई दिए.
वहीं, इसके बाद कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल टिहरी पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने 'हर घर तिरंगा' अभियान कार्यक्रम के तहत एशिया की सबसे बड़ी टिहरी झील में बोटिंग करते हुए तिरंगा लहराया. आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जनपद के लम्बगांव, प्रतापनगर, कोटी कॉलोनी टिहरी झील वोटिग प्वांइट तथा नई टिहरी में आयोजित कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया.
नई टिहरी में माहेश्वरी होटल में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री ने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के बाद सबकी सामूहिक जिम्मेदारी होगी कि राष्ट्र ध्वज सम्मान सहित सुरक्षित रखा जाय. इस मौके पर माननीय मंत्री ने कोटी कॉलोनी में आईटीबीपी के जवानों सहित आने-जाने वाले पर्यटकों/आमजन मानस को राष्ट्रध्वज भी वितरित किये. इस अवसर पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, घनसाली शक्ति लाल शाह, देवप्रयाग विनोद कंडारी जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, पूर्व विधायक प्रतापनग विजय सिंह पंवार, विनोद रतूड़ी, प्रमुख चम्बा शिवानी बिष्ट, जाखणीधार सुनीता देवी, घनसाली बासुमति घणाता, विनोद सुयाल, खेम सिंह चौहान, सुशील बहुगुणा, एसडीएम अपूर्वा सिंह आदि उपस्थित थे.