टिहरी: दो दिवसीय दौर पर जनपद पहुंचे कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने जिला सभागार में आपदा प्रबंधन को लेकर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान मंत्री ने कहा कि बारिश से अवरुद्ध मोटर मार्गों के प्रभावित स्थल पर जेसीबी त्वरित गति से पहुंच सके, इसके लिए निर्धारित रूट पर काम किए जाने की आवश्यकता है.
बैठक में जनप्रतिनिधियों ने बताया कि अवरुद्ध मोटर मार्गों पर जेसीबी ऑपरेटर केवल सड़क के बीचों-बीच पड़े पत्थरों-बोल्डरों को हटाते हैं. जबकि सड़क के किनारों पड़े मलबे को नहीं हटाते हैं. इस पर मंत्री ने जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को जेसीबी ऑपरेटर का ऑनलाइन प्रशिक्षण करवाने के निर्देश दिए.
धन सिंह रावत ने आपदा प्रबंधन अधिकारी को रिस्पांस टाइम रजिस्टर मेंटेन करने के निर्देश दिए. ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि अवरुद्ध मोटर मार्ग को खुलवाने के लिए किस स्तर पर अधिक समय लगा और उसमें सुधार लाया जा सके. इसके अलावा उन्होंने आपदा प्रबंधन अधिकारी को जनप्रतिनिधियों (विधायकों) का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के निर्देश दिए. इससे जनप्रतिनिधि मौसम संबंधी पूर्वानुमान और आपदा की धरातल पर वास्तविक स्थिति से अवगत हो सकेंगे.