टिहरी:ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के अंतर्गत टिहरी जिले के चंबा के पास बनी टनल के बाहर पुश्ता टूटने से भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी की पोल खुल गई है. दो दिन की बारिश से टनल के बाहर बना पुश्ता भरभरा कर गिर गया. इस पर स्थानीय लोगों ने निर्माणदायी संस्था पर लापरवाही का आरोप लगाया है. वहीं दूसरी ओर जिले में दो दिन से हो रही लगातार बारिश के चलते टिहरी डीएम आशीष श्रीवास्तव ने उपजिलाधिकारी और सभी अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं.
वहीं, लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि निर्माणदायी भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी के कार्यों की देखरेख व जांच नहीं की जाती है. इस कारण आए दिन ऑलवेदर रोड के तहत बन रही सड़कों के टूटने की शिकायतें मिलती हैं. भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा चंबा टनल का निर्माण किया गया और दो दिन की लगातार बारिश ने इस कंपनी की पोल खोलकर रख दी कि भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा किस तरह से लापरवाही से काम किया गया. वहीं, भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ अभी तक बीआरओ व जिला प्रशासन के द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई.
वहीं, चम्बा में ऑलवेदर प्रोजेक्ट के तहत निर्माणाधीन दिखोलगाव से गुलड़ी टनल मोटरमार्ग पर गुलड़ी गांव के पास फिर से सड़क के किनारे पुश्ता टूट गया है. बता दें कि कुछ समय पहले यहां पर सड़क टूट गई थी, लेकिन बारिश के कारण अब फिर से सड़क में दरारें पड़ गईं हैं. वहीं, अब इसको लेकर गुलड़ी गांव के ग्रामीणों ने इसकी निष्पक्ष जांच की मांग की है और कहा है कि चम्बा टनल मोटरमार्ग पर निर्माणदायी कंपनी द्वारा मानकों के अनुसार कार्य नहीं किया गया है, जिस कारण पुश्तें टूट चुकी हैं और कुछ में दरारें पड़ चुकी हैं.
ये भी पढ़ेंःमलबा आने से जिले के 17 मार्ग बाधित, लोग परेशान