टिहरी: जैव विविधता और तितलियों के प्रजातियों के लिए विख्यात प्रसिद्ध पर्यटन स्थल देवलसारी में चतुर्थ तितली महोत्सव का शुभारंभ हो गया. उद्घाटन अवसर पर स्थानीय लोक गायकों और शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं ने जौनसारी लोकगीत और लोकनृत्य की शानदार प्रस्तुति दी. पर्यटकों ने तितलियों की प्रजातियों को नजदीक से निहारा. साथ ही देवलसारी की अद्भुत छटा देखकर भी वह रोमांचित हुए.
टिहरी जिले के जौनपुर ब्लॉक के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल देवलसारी में इस बार भी पांच दिवसीय तितली महोत्सव किया जा रहा है. मुख्य अतिथि प्रमुख वन संरक्षक धनंजय मोहन ने महोत्सव का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा देवलसारी में अनेक प्रकार की तितलियां और पक्षियों की प्रजाति हैं. यहां की नैसर्गिक सुंदरता मानव को अपनी ओर बरबस खींच लाती है. देवलसारी पर्यावरण संरक्षण एवं विकास समिति ने लगातार यह आयोजन कर सराहनीय कार्य किया है. उन्होंने कहा पर्यावरण संरक्षण के लिए सोसायटी को आगे आना होगा.
टिहरी के देवलसारी में शुरू हुआ तितली महोत्सव - Inauguration of Butterfly Festival in Devalsari
देवलसारी में तितली महोत्सव का शुभारंभ हो गया है. तितली महोत्सव का शुभारंभ प्रमुख वन संरक्षक धनंजय ने किया. तितली महोत्सव में दूर दराज से पर्यटक और पर्यावरण प्रेमी पहुंचे हैं.
![टिहरी के देवलसारी में शुरू हुआ तितली महोत्सव Butterfly Festival started in Devalsari](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/1200-675-18479601-thumbnail-16x9-gf.jpg)
पढ़ें-हरीश रावत का 'राजनीतिक प्रण', 'अंतिम' होगा इस बार का दिल्ली प्रवास
पहले दिन देश के विभिन्न हिस्सों से प्रकृति प्रेमी, फोटोग्राफर और पर्यावरणविद यहां पहुंचे.पर्यटकों ने विभिन्न प्रकार की तितलियों को देखा. इसमें ज्यादा भीड़ जुटने का अनुमान है. स्थानीय महिलाओं, छात्र-छात्राओं ने लोकगीत और लोकनृत्य भी प्रस्तुत किए. साथ ही स्थानीय उत्पादों के स्टॉल भी लगाए हैं. इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने पर थत्यूड़ डिग्री कालेज के सहायक प्राध्यापक डा. राजेश सिंह ओर सामुदायिक रेडियो हेवलवाणी के राजेंद्र नेगी को सम्मानित किया गया. देवलसारी पर्यावरण संरक्षण एवं विकास समिति के निदेशक अरुण गौड़ ने बताया लगातार चौथी बार महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें वन विभाग और स्थानीय ग्रामीणों का भरपूर सहयोग मिल रहा है. भविष्य में इसे और वृहद स्तर पर आयोजित करने का लक्ष्य है. इस मौके पर डीएफओ मसूरी वन प्रभाग आशुतोष सिंह, लोक कलाकार सुनील सजवाण, तितली ट्रस्ट देहरादून से संजय सौंदी, केशर सिंह आदि मौजूद रहे.