धनौल्टी: इन दिनों-NH-94 पर ऑलवेदर रोड के निर्माण के चलते लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है. वहीं, धूलभरी सड़क पर चलने से बचने के लिए लोग अब लिंक मार्गों का सहारा लेकर अपनी जान जोखिम में डाल रहे है. वहीं, ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे-NH-94 के पास निर्माणाधीन स्यांसू-रत्वाड़ी मोटरमार्ग एक हादसा होते-होते बचा. जहां एक बस गड्ढे में फंसते ही यात्रियों की सांसें अटक गई.
बता दें कि आजकल चंबा से धरासू तक ऑलवेदर रोड का निर्माण कार्य चल रहा है. मार्ग पर जगह-जगह जाम, धूल और गड्ढों से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, देहरादून से उत्तरकाशी की तरफ जा रही एक प्राइवेट बस चालक को चंबा से जाख-डोबरा मार्ग से होते हुए जाना था. लेकिन यात्रियों द्वारा चालक को स्यांसू-रत्वाड़ी लिंक मोटरमार्ग से चलने की बात कही गई.