उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डोबरा चांठी पुल के पास मलबे में फंसी बस, रोड के दोनों ओर लगी वाहनों की लंबी कतार - tehri news

टिहरी के डोबरा चांठी पुल के पास एक बस मलबे में फंस गई. जिसके कारण यातायात बाधित हो गया है.

tehri
tehri

By

Published : Jul 22, 2021, 10:59 AM IST

Updated : Jul 22, 2021, 12:11 PM IST

टिहरी: पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए आफत बनी हुई है. टिहरी के डोबरा चांठी पुल के पास भारी बारिश के चलते मलबा सड़क पर आ गया. जिसके कारण यातायात बाधित हो गया. इस दौरान एक बस मलबे की चपेट में आने से फंस गई. जिसके कारण हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई. वहीं अभी तक लोक निर्माण विभाग चंबा की ओर से मार्ग खोलने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है.

बता दें कि, टिहरी के डोबरा चांठी पुल के पास भारी मलबा आने के कारण एक बस मलबे में फंस गई. इस कारण सुबह से ही मार्ग के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई.

डोबरा चांठी पुल के पास मलबे में फंसी बस.

वहीं एक बस लंबगांव से टिहरी की ओर आ रही थी, उसी दौरान पहाड़ी से भारी मलबा सड़क पर आ गया और सड़क से गुजर रही बस के टायर मलबे में फंस गए. जैसे-तैसे बस चालक की सूझबूझ से सवारियों को उतारा गया. बस अभी भी मलबे में फंसी हुई है.

पढ़ें:भारी बारिश से केदारनाथ और ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे बाधित, कई वाहन फंसे

लोक निर्माण विभाग चंबा की ओर से अभी तक सड़क खोलने के लिए मौके पर कोई भी जेसीबी मशीन नहीं भेजी गई. जिस कारण बस चालक व यात्रियों को इंतजार करना पड़ रहा है.

Last Updated : Jul 22, 2021, 12:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details