टिहरी: पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए आफत बनी हुई है. टिहरी के डोबरा चांठी पुल के पास भारी बारिश के चलते मलबा सड़क पर आ गया. जिसके कारण यातायात बाधित हो गया. इस दौरान एक बस मलबे की चपेट में आने से फंस गई. जिसके कारण हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई. वहीं अभी तक लोक निर्माण विभाग चंबा की ओर से मार्ग खोलने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है.
बता दें कि, टिहरी के डोबरा चांठी पुल के पास भारी मलबा आने के कारण एक बस मलबे में फंस गई. इस कारण सुबह से ही मार्ग के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई.