उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी: चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, सभी यात्री सुरक्षित - टिपरी बैंड

टिहरी में रोडवेज चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. देहरादून से घनसाली-मयाली-तिलवाड़ा जा रही बस टिपरी बैंड पर सामने से दूसरी तेज रफ्तार बस को साइड देने के चक्कर में नाली में जा गिरी, हादसे में सभी यात्री सुरक्षित हैं.

Tehri Bus Incident
टिहरी बस हादसा

By

Published : Nov 19, 2020, 9:35 PM IST

टिहरी:उत्तराखंड परिवहन निगम की बस टिहरी डैम के पास दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई. जानकारी मिली है कि देहरादून से घनसाली-मयाली-तिलवाड़ा जा रही बस टिपरी बैंड पर सामने से दूसरी तेज रफ्तार बस को साइड देने के चक्कर में बस की एक साइड हाईवे किनारे बनी नाली में चली गई.

उत्तराखंड परिवहन की बस दुर्घटनाग्रस्त होने से बची.

बताया जा रहा है कि चालक की सूझ-बूझ की वजह बड़ा होदसा होने से टल गया. सभी यात्री सुरक्षित हैं, किसी भी यात्री को कोई खरोंच भी नहीं आई है. यात्रियों ने बताया कि चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को अंदर की तरफ मोड़ दिया, नहीं तो बस टिहरी झील में जा गिरती.

पढ़ें- इतिहास में पहली बार: वियतनाम के जेंटलमैन कैडेट्स की पीपिंग सेरेमनी समय से पहले आयोजित

हादसे के बाद बस की एक साइड नाले में चली गई और बस तिरछी होकर खड़ी हो गई. जिसके बाद सभी यात्री धीरे-धीरे, सुरक्षित बस से नीचे उतर आए. इस दौरान हाईवे पर काफी भीड़ लग गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details