टिहरी:उत्तराखंड में ऑल वेदर रोड का निर्माण कार्य तो जोरों पर चल रहा है लेकिन, टिहरी के चंबा ब्लॉक में ग्राम पंचायत धारकोट के ग्रामीणों की नींद उड़ी हुई है. क्योंकि धरती थरथरा रही है और सड़क पर भू-धंसाव बढ़ता जा रहा है. हालत ये हो गई है कि ग्रामीणों के भवनों में दरार पड़ गई हैं, जिससे ग्रामीण अब दहशत के साए में जीने को मजबूर हैं.
बता दें, इन दिनों चंबा-धरासू मोटर मार्ग पर ऑल वेदर प्रोजेक्ट का कार्य प्रगति पर है. जिससे धारकोट ग्राम पंचायत के पांच परिवार इसकी चपेट में आ गए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि एक महीने से वो लगातार प्रशासन को समस्या से अवगत करा रहे हैं, लेकिन अभी तक प्रशासन की ओर कोई कार्रवाई नहीं की गई.
दरअसल, इन दिनों बारिश के कारण उनको रात में घर के बाहर रात गुजारने को मजबूर होना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि शीघ्र ही प्रशासन द्वारा उनकी मांग पर कार्रवाई नहीं की गई तो वे भविष्य में ऑल वेदर रोड का कार्य नहीं होने देंगे. यही नहीं वे धरना-प्रदर्शन करने को भी बाध्य होंगे.
मकानों पड़ी दरारें, दहशत में लोग. पढ़ें- कोटद्वारः पानी की किल्लत से निपटने जल संस्थान ने कसी कमर, नलकूपों पर लगाए जा रहे जनरेटर
वहीं, इस मामले में जिलाधिकारी वी षणमुगम का कहना है कि मामला गंभीर है, इसलिए इस मामले में उपजिलाधिकारी को मौके पर भेजकर जांच करवाई जाएगी. जिन परिवारों को नुकसान हुआ है और ऑल वेदर रोड का काम करने वाले ठेकेदारों से उनकी मदद की जाएगी.