उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बसपा पदाधिकारी पहुंचे चंबा, कार्यकर्ताओं के साथ की चर्चा - धनोल्टी हिंदी समाचार

बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारियों ने चंबा का दौरा किया. इस दौरान पदाधिकारियों ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर पार्टी की मजबूती और आगे की रणनीति पर चर्चा की.

dhanaulti
बसपा के पदाधिकारियों ने की बैठक

By

Published : Mar 1, 2020, 10:58 AM IST

Updated : Mar 2, 2020, 12:15 PM IST

धनौल्टी:उत्तराखंड के बहुजन समाज पार्टी के प्रभारी नरेश गौतम और जीएस दिनकर प्रदेश भ्रमण के दौरान टिहरी पहुंचे इस दौरान उनके साथ उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष शीशपाल चौधरी प्रदेश महासचिव संजय खत्री और टिहरी लोकसभा प्रभारी और पूर्व विधायक हरिदास भी पहुंचे. वहीं, बासपा के जिला अध्यक्ष दिनेश कोहली और जिला सचिव सुंदरलाल सैलानी सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं ने सभी को फूल-माला पहना कर उनका जोरदार स्वागत किया.

प्रदेश भ्रमण के पर आए पार्टी नेताओं ने चंबा के केदार होटल में रुके. इस दौरान नेताओं ने पार्टी से जुड़े लोगों के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं सुनी. इस बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं ने बताया कि 70 सालों के बाद भी दलित और पिछड़े वर्ग के लोगों के हालात, आज भी जस के तस हैं. कार्यकर्याओं ने कहा कि अनुसूचित जाति के अधिकांश लोग आझ भी खुद की जमीन से वंचित हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं ने देश की बड़ी पार्टी भाजपा और कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन दोंनो पार्टियों ने दलितों का उपयोग केवल सत्ते पर काबिज होने के लिए किया है.

ये भी पढ़ें: देश का पहला चाइल्ड फ्रेंडली शहर बनेगा देहरादून, कैलाश सत्यार्थी ने दिए ये सुझाव

वहीं, बसपा की इस बैठक मे ये निर्णय लिया गया कि आने वाले दिनों में बसपा अपने हक और अधिकारों के लिए जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेगी. साथ ही जल्द सभी जनपदों की विधान सभाओं और ब्लॉकों मे कमेटियां गठित कर पार्टी को और मजबूत बनाने पर कार्य करेगी. वहीं, प्रदेश भ्रमण पर निकले बासपा के प्रदेश पदाधिकारियों ने आगे की रणनीति पर वार्ता भी की.

Last Updated : Mar 2, 2020, 12:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details