धनौल्टी: पर्यटन स्थल के नाम से प्रसिद्ध धनौल्टी में बीएसएफ के जवान स्थानीय लोगों को स्नो स्कीइंग के गुर सिखा रहे हैं. आलू फार्म के समीप स्थानीय लोग जमकर स्कीइंग का लुत्फ उठा रहे हैं. बीएसएफ द्वारा शुरू की गई इस पहल की ग्रामीण काफी प्रशंसा कर रहे हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह से शुरू की गई साहसिक गतिविधियों से पर्यटन स्थल धनौल्टी में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. स्थानीय व्यवसायी और व्यापार मण्डल अध्यक्ष रघुवीर रमोला ने बताया कि धनौल्टी में प्रकृति अपार खूबसूरती से नवाजा है, जिसे संजोए रखना हम सब के साथ साथ सरकार का भी दायित्व है. आलू फॉर्म एक बेहतरीन व्यू प्वॉइंट है, जहां से हिमालय की चोटियों के दर्शन होते हैं. लेकिन पर्यटन विभाग की अनदेखी से अब तक धनौल्टी में इस तरह का कोई भी प्रयास नहीं किया गया था. सेना के जवानों द्वारा शुरू की गई इस पहल से अब लोगों में कुछ उम्मीदें जगी हैं.