उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

BSF जवानों ने युवाओं को सिखाए स्कीइंग के गुर, युवाओं को रोजगार में मिलेगी मदद

धनौल्टी में बर्फबारी के कारण चारों तरफ सफेद बर्फ की चादर बिछी हुई है. इसके साथ बीएसएफ जवान स्थानीय लोगों को बर्फ में स्नो स्कीइंग के गुर सिखा रहे हैं. जिससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.

bsf-soldiers
BSF जवानों ने सिखाए स्कीइंग के गुर

By

Published : Feb 3, 2020, 9:54 AM IST

Updated : Feb 3, 2020, 12:15 PM IST

धनौल्टी: पर्यटन स्थल के नाम से प्रसिद्ध धनौल्टी में बीएसएफ के जवान स्थानीय लोगों को स्नो स्कीइंग के गुर सिखा रहे हैं. आलू फार्म के समीप स्थानीय लोग जमकर स्कीइंग का लुत्फ उठा रहे हैं. बीएसएफ द्वारा शुरू की गई इस पहल की ग्रामीण काफी प्रशंसा कर रहे हैं.

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह से शुरू की गई साहसिक गतिविधियों से पर्यटन स्थल धनौल्टी में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. स्थानीय व्यवसायी और व्यापार मण्डल अध्यक्ष रघुवीर रमोला ने बताया कि धनौल्टी में प्रकृति अपार खूबसूरती से नवाजा है, जिसे संजोए रखना हम सब के साथ साथ सरकार का भी दायित्व है. आलू फॉर्म एक बेहतरीन व्यू प्वॉइंट है, जहां से हिमालय की चोटियों के दर्शन होते हैं. लेकिन पर्यटन विभाग की अनदेखी से अब तक धनौल्टी में इस तरह का कोई भी प्रयास नहीं किया गया था. सेना के जवानों द्वारा शुरू की गई इस पहल से अब लोगों में कुछ उम्मीदें जगी हैं.

BSF जवानों ने सिखाए स्कीइंग के गुर

ये भी पढ़ें:-सेवायोजन विभाग करेगा रोजगार मेलों का आयोजन, युवाओं को मिलेगा अवसर

बता दें कि अब तक बंजर पड़े आलू फार्म में बीएसएफ जवानों द्वारा शुरू की गई इस पहल से पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोगों को भी लाभ मिलेगा. इस तरह की गतिविधियों के शुरू होने से धनौल्टी में पर्यटकों की आमद बढ़ेगी. वहीं स्थानीय युवाओं को रोजगार भी मिलेगा.

Last Updated : Feb 3, 2020, 12:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details