उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव में दिखा भाईचारा, उम्मीदवारों का आपसी प्रेम बरकरार - धनोल्टी पंचायत चुनाव

जसपुर पोलिंग बूथ पर क्षेत्र पंचायत सदस्यों के दो प्रत्याशियों के परिजनों ने एक साथ खाना खाकर भाईचारे का संदेश दिया.

पंचायत चुनाव

By

Published : Oct 12, 2019, 7:48 AM IST

धनोल्टीः राज्य में पंचायत चुनाव की सरगर्मियां उफान पर हैं. प्रदेश में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. आम तौर पर चुनावों में अक्सर उम्मीदवारों के बीच मतभेद खुलकर दिखते हैं. कई बार तो चुनावों में संघर्ष की नौबत भी आ जाती है, लेकिन विकासखंड थौलधार में भाईचारे की मिसाल देखने को मिली. यहां उम्मीदवारों सहित उनके परिजनों का आपसी प्रेम बरकरार है.

पंचायत चुनाव में भाईचारा बरकरार

यह भी पढ़ेंः पंचायत चुनावः जखोली ब्लॉक में 59.32 फीसदी रहा मतदान, 398 प्रत्याशियों के भाग्य मत पेटियों में कैद

जसपुर पोलिंग बूथ पर क्षेत्र पंचायत सदस्यों के दो प्रत्याशियों के परिजनों ने बूथ के बाहर एक साथ खाना खाया और भाई चारे का संदेश दिया. यहां एक की पत्नी तो दूसरे की भाभी चुनाव मैदान में है. परिजनों ने कहा कि चुनाव तो केवल पांच साल के लिए है हमारा भाईचारा पहले भी था और आगे भी रहेगा. हम लोगों को ये सन्देश देना चाहते है कि चुनाव शान्तिपूर्वक लड़ा जाना चाहिए जिससे भाई चारा खराब न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details