धनौल्टी: सीमा सड़क संगठन (बॉर्डर रोड आर्गेनाइजेशन) के डीजी लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह ने ऑलवेदर रोड का निरीक्षण किया और कार्य को समय से पूरा करने का निर्देश दिया. ले. जनरल हरपाल सिंह ने मंगलवार को शिवालिक प्रोजेक्ट के अंतर्गत चल रहे ऑल वेदर रोड परियोजना के कार्यों का जायजा लिया.
इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन ऑल वेदर रोड को लेकर NH-94 ऋषिकेश-चंबा-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरंग निर्माण, सड़क चौड़ीकरण और भूस्खलन जोन के ट्रीटमेंट कार्यों का निरीक्षण किया. महानिदेशक ने डेंजर जोन को चारधाम यात्रा से पहले ठीक करने और सड़क निर्माण कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं.
चारधाम सड़क परियोजना के निर्माण कार्यों का जायजा बीआरओ महानिदेशक ले. जनरल हरपाल सिंह ने उत्तरकाशी तक हवाई सर्वेक्षण किया. जिसके बाद वह चंबा पुलिस लाइन पहुंचे. उसके बाद सड़क मार्ग से उन्होंने चंबा-उत्तरकाशी राजमार्ग पर रामगढ़ तक ऑल वेदर रोड कटिंग और सुरक्षा दीवार के कार्यों का निरीक्षण किया. महानिदेशक ने चंबा में बाईपास के लिए बनायी जा रही सुरंग के कार्यों का निरीक्षण भी किया.
ये भी पढ़े:PWD को भरोसा, जून महीने के अंत तक निपट जाएगा ऑल वेदर रोड का काम
महानिदेशक ने अधिकारियों और निर्माणदायी कंपनियों से उच्च गुणवत्ता के साथ तय समय सीमा के अंदर काम पूरा करने के निर्देश दिए. उसके बाद सड़क मार्ग से नरेंद्रनगर तक सड़क निर्माण की प्रगति का निरीक्षण किया. इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने के लिए महानिदेशक ले. जनरल हरपाल सिंह ने बीआरओ कर्मचारी अनुपम व्यास, अमित चौधरी, हरेंद्र ओझा और किशोर को डीजी अवार्ड से सम्मानित किया.