उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

BRO की साइकिल यात्रा का ऋषिकेश में समापन, कोरोना के प्रति किया जागरूक - Rishikesh officials strongly welcomed BRO

भारतीय सीमा सड़क संगठन द्वारा चमोली के माणा से ऋषिकेश तक साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया. कोरोना के प्रति जागरूक करने वाली यात्रा का ऋषिकेश में भव्य स्वागत के साथ समापन हो गया.

Bicycle tour reached Rishikesh
साइकिल यात्रा पहुंची ऋषिकेश

By

Published : May 8, 2021, 2:14 PM IST

Updated : May 17, 2021, 1:58 PM IST

टिहरी: भारतीय सीमा सड़क संगठन द्वारा एक चमोली के माणा से ऋषिकेश तक साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया. यह यात्रा 2 मई को माणा से रवाना हुई और उत्तरकाशी से होते हुए 7 मई को ऋषिकेश पहुंची. यहां बीआरओ के अधिकारियों ने साइकिल यात्रा करने वाली टीम का जोरदार स्वागत किया. साइकिल चालकों की टीम ने उत्तराखंड राज्य के अंदरूनी हिस्से में बदरीनाथ माणा और गंगोत्री के बर्फीले रास्ते से होते हुए ऋषिकेश तक 630 किलोमीटर की दूरी तय की.

BRO की साइकिल यात्रा का ऋषिकेश में समापन

बता दें कि सीमा सड़क संगठन द्वारा साइकिल यात्रा का आयोजन 2 अप्रैल से 7 मई तक किया था. साइकिल चालकों ने स्थानीय लोगों के साथ बातचीत की. उनके प्रयासों को सभी ने सराहा. इस अभियान को राष्ट्रीय स्तर पर आजादी के 75 साल के बाद अमृत महोत्सव के भाग के रूप में भारतीय सीमा सड़क संगठन द्वारा आयोजित किया गया.

पढ़ें:धारचूला MLA हरीश धामी की बेटी का दून अस्पताल में कोरोना से निधन, CM ने जताया शोक

इस अभियान का आयोजन देश में सड़क सुरक्षा और कोविड-19 महामारी के बारे में जगह-जगह जागरूक करने के लिए किया गया.

Last Updated : May 17, 2021, 1:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details