टिहरी:नरेंद्रनगर (Tehri Narendranagar) क्षेत्र में शुक्रवार दिन से अब तक भारी बारिश (tehri heavy rain) का कहर जारी है. भारी बारिश के चलते ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-94) (Rishikesh Gangotri Highway) कुमारखेड़ा के पास रात 1:30 बजे के करीब पहाड़ी दरकने से बड़े बड़े बोल्डर और भारी मलबा (Landslide on Rishikesh Gangotri Highway) सड़क पर आ गया. इस कारण रात से ही रोड यातायात के लिए बाधित है.
ऋषिकेश गंगोत्री NH पर पहाड़ी दरकने से गिरे बड़े बोल्डर, सड़क पर आया ढेर सारा मलबा
उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से कई संपर्क मार्ग बाधित हो गए हैं. भारी बारिश के चलते ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग कुमारखेड़ा के पास पहाड़ी दरकने से बड़े बड़े बोल्डर और ढेर सारा मलबा आ गया है. मलबा आने से मार्ग बाधित हो गया है. इस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
उधर, इस रोड के नीचे से गुजर रहे रानीपोखरी मार्ग पर भी बड़ी मात्रा में मलबा जा गिरा. जिससे देहरादून और हरिद्वार जाने वाले यात्रियों की समस्याएं भी बढ़ गयी हैं. सूचना मिलते ही पुलिस व स्थानीय प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे. एनएच पर काम करने वाली संस्थाओं को आदेश देकर दोनों ओर से पोकलैंड जेसीबी मशीनें लगाकर सुबह से ही मलबा हटाने का काम जारी है.
पढ़ें-बादल फटने के बाद बुलडोजर पर आपदाग्रस्त क्षेत्र पहुंचे CM धामी, सेना से भी मदद ले सकती है सरकार
फिलहाल दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं. भारी बारिश के चलते यात्रियों और सवारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पुलिस और स्थानीय प्रशासन का कहना है कि यदि पहाड़ी से और मलबा नहीं गिरता है और मलबा हटाने में दिक्कत नहीं होती है तो शाम तक सड़क खुलने की संभावना है.