उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मेहंदी की रस्म में गया था शख्स, सुबह सड़क किनारे मिली लाश - धनौल्टी क्राइम की खबरें

टिहरी के सिंजल गांव निवासी रामलाल की सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है. चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.

सड़क किनारे मिली व्यक्ति की लाश
सड़क किनारे मिली व्यक्ति की लाश

By

Published : Apr 29, 2021, 1:19 PM IST

धनौल्टी: टिहरी जनपद के जौनपुर विकाखंड के सिंजल गांव निवासी रामलाल (52 वर्ष) का सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में शव पड़ा मिला. मौके पर पहुंची थत्यूड़ थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय नई टिहरी भेज दिया.

रामलाल की बेटी रेशमा थत्यूड़ थाना पहुंची और हत्या की आशंका जताते हुए चार लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी. बेटी ने तहरीर में बताया कि वह अपने पिता, मां और भाई के साथ भाल गांव शादी में सम्मिलित होने गई थी. वहां मेहंदी की रश्म चल रही थी. इसी बीच डीजे पर नाच गाने के दौरान पिता की रिश्तेदार से तीखी झड़प हो गई.

ये भी पढ़ें:पिज्जा न देने पर दबंगों ने दुकानदार को पीटा, सीसीटीवी में कैद वारदात

जिसके बाद पिता ने रात को ही भाल से घर लौटने का मन बनाया. लेकिन वे घर नहीं पहुंचे और सुबह सड़क किनारे उनकी लाश मिली. उनके सिर पर चोट के निशान भी मिले हैं. रेशमा की तहरीर पर पुलिस ने चार रिश्तेदारों के खिलाफ शक के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. चारों संदिग्ध लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

थत्यूड़ थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया की रेशमा की तहरीर पर उनके ही रिश्तेदार सुंदर लाल, रमेश, सतपाल और संदीप के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. पूछताछ के लिए चारों को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ चल रही है. शव का पोस्टमॉर्टम करवा दिया गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details