टिहरी:कोरोना लॉकडाउन के चलते बंद पड़ी टिहरी झील में बोटिंग आज से शुरू होने जा रही है. अनलॉक-4 की गाइडलाइन के अनुसार जिला प्रशासन ने झील में सशर्त बोटिंग गतिविधि शुरू करने की मंजूरी दी है. फिलहाल टिहरी झील में स्पीड और सामान्य बोटें ही चलेंगी.
42 वर्ग किलोमीटर में फैली है टिहरी झील
टिहरी झील 42 वर्ग किमी क्षेत्र में फैली है. कोरोना लॉकडाउन के कारण बोटों का संचालन बंद था. लॉकडाउन के बीच 12 जुलाई को सिर्फ एक दिन के लिए झील में बोटों का संचालन हुआ था, जिसको लेकर विवाद भी हुआ था. बोट यूनियन ने एक साल का लाइसेंस शुल्क 60 हजार माफ करने को लेकर बोट संचालन बंद कर दिया था.
अभी 99 बोटों का होता है संचालन
टिहरी झील में वर्तमान समय में 99 बोटों का संचालन होता है. जिसमें स्पीड बोट, पावर बोट, जेड अटैक, जेड स्की, डॉलफिन राइड, हॉटडॉग, फ्लाई, बनाना राइडिंग, वाटर स्कूटर के अलावा झील में पैरा सेलिंग जैसी जलक्रीड़ा भी होती हैं.