उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी झील में रोमांच की सवारी आज से शुरू, स्पीड बोट का आनंद लेंगे लोग - टिहरी झील में बोटिंग

कोरोना लॉकडाउन के बाद वीरान पड़ी टिहरी झील में आज से बोटिंग शुरू होने जा रही है. अनलॉक-4 की गाइडलाइन के अनुसार जिला प्रशासन ने झील में सशर्त बोटिंग गतिविधि शुरू करने की मंजूरी दे दी है. फिलहाल झील में स्पीड और सामान्य बोटें ही चलेंगी.

tehri lake
टिहरी झील

By

Published : Sep 22, 2020, 7:38 AM IST

Updated : Sep 22, 2020, 12:16 PM IST

टिहरी:कोरोना लॉकडाउन के चलते बंद पड़ी टिहरी झील में बोटिंग आज से शुरू होने जा रही है. अनलॉक-4 की गाइडलाइन के अनुसार जिला प्रशासन ने झील में सशर्त बोटिंग गतिविधि शुरू करने की मंजूरी दी है. फिलहाल टिहरी झील में स्पीड और सामान्य बोटें ही चलेंगी.

टिहरी झील में रोमांच की सवारी आज से शुरू.

42 वर्ग किलोमीटर में फैली है टिहरी झील

टिहरी झील 42 वर्ग किमी क्षेत्र में फैली है. कोरोना लॉकडाउन के कारण बोटों का संचालन बंद था. लॉकडाउन के बीच 12 जुलाई को सिर्फ एक दिन के लिए झील में बोटों का संचालन हुआ था, जिसको लेकर विवाद भी हुआ था. बोट यूनियन ने एक साल का लाइसेंस शुल्क 60 हजार माफ करने को लेकर बोट संचालन बंद कर दिया था.

टिहरी झील में आज से बोटिंग शुरू.


अभी 99 बोटों का होता है संचालन
टिहरी झील में वर्तमान समय में 99 बोटों का संचालन होता है. जिसमें स्पीड बोट, पावर बोट, जेड अटैक, जेड स्की, डॉलफिन राइड, हॉटडॉग, फ्लाई, बनाना राइडिंग, वाटर स्कूटर के अलावा झील में पैरा सेलिंग जैसी जलक्रीड़ा भी होती हैं.

टिहरी झील खत्म करेगी लॉकडाउन की बोरियत.

पढ़ें:टिहरी झील का जलस्तर पहुंचा 820 RL मीटर, खतरे की जद में रौलाकोट गांव

अनलॉक-4 की गाइडलाइन के तहत टिहरी जिला प्रशासन ने झील में सशर्त बोटिंग शुरू करने की मंजूरी दे दी है.

टिहरी झील में ले सकेंगे लहरों का आनंद

पढ़ें:डोबरा चांठी पुल पर जल्द शुरू होगी आवाजाही, फाइनल लोड टेस्टिंग का इंतजार

कोरोना काल में टिहरी झील के किनारे खड़ी बोटों को भी कई तरह से नुकसान पहुंचा है. जिसको लेकर बोट संचालकों में काफी नाराजगी देखने को मिली है. बोट संचालकों ने जिला प्रशासन से बैंक से लिये लोन की किश्तें जमा करने में ढिलाई बरतने की मांग भी की थी.

Last Updated : Sep 22, 2020, 12:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details