नरेंद्र नगर: नगर पालिका परिषद की बोर्ड मीटिंग में जनहित एवं नगर के विकास को लेकर कई अहम फैसले लिए गए. इस मौके पर परिषद के द्वारा नगर में पिछले 10 सालों में हुए विकासकार्यों को लेकर जांच का प्रस्ताव भी पास किया गया. पालिकाध्यक्ष ने कहा बीते वर्षों में पालिका के अध्यक्ष पद पर पति-पत्नी का कब्जा रहा है. जिन पर जनता ने भी प्रश्नचिन्ह खड़े किये हैं. ऐसे में एसडीएम को एक पत्र लिखकर जांच का अनुरोध किया गया है.
दरअसल, नगर में बरातघर विभागीय मानचित्रावली से हटकर बनाया गया है. पूर्व पालिकाध्यक्ष की मनमानी के चलते उसमें आवास बनाए गए हैं और उनका आवंटन अपने करीबी लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए किया गया है. साथ ही दुकानों के आवंटन एवं स्थानांतरण में भी खरीद फरोख्त हुई है. ऐसे में पिछले निर्माण कार्य की गुणवत्ता और धांधली पर जनता ने पहले भी विरोध जताया है.