उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिछले 10 सालों में हुए विकासकार्यों की होगी जांच, बोर्ड मीटिंग लिया गया फैसला - उत्तराखंड न्यूज

बोर्ड मीटिंग में पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार ने बीते 10 सालों में हुए विकासकार्यों की जांच करने का फैसला लिया है. नगर पालिका परिषद ने नगर में निर्माण कार्य की गुणवत्ता में कमी और बढ़ती धांधली की वजह से जांच के आदेश दिए हैं

नगर पालिका परिषद की बोर्ड मीटिंग.

By

Published : Jun 21, 2019, 10:28 AM IST

नरेंद्र नगर: नगर पालिका परिषद की बोर्ड मीटिंग में जनहित एवं नगर के विकास को लेकर कई अहम फैसले लिए गए. इस मौके पर परिषद के द्वारा नगर में पिछले 10 सालों में हुए विकासकार्यों को लेकर जांच का प्रस्ताव भी पास किया गया. पालिकाध्यक्ष ने कहा बीते वर्षों में पालिका के अध्यक्ष पद पर पति-पत्नी का कब्जा रहा है. जिन पर जनता ने भी प्रश्नचिन्ह खड़े किये हैं. ऐसे में एसडीएम को एक पत्र लिखकर जांच का अनुरोध किया गया है.

नगर पालिका परिषद की हुई बोर्ड मीटिंग.

दरअसल, नगर में बरातघर विभागीय मानचित्रावली से हटकर बनाया गया है. पूर्व पालिकाध्यक्ष की मनमानी के चलते उसमें आवास बनाए गए हैं और उनका आवंटन अपने करीबी लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए किया गया है. साथ ही दुकानों के आवंटन एवं स्थानांतरण में भी खरीद फरोख्त हुई है. ऐसे में पिछले निर्माण कार्य की गुणवत्ता और धांधली पर जनता ने पहले भी विरोध जताया है.

पढ़ें-मिलम ग्लेशियर पर ट्रेकिंग बंद, टूर ऑपरेटर हुए बेरोजगार, पर्यटक परेशान

गुरुवार को हुई बोर्ड मीटिंग में पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार ने कहा कि नगर में पिछले 10 सालों में हुए विकासकार्यों पर जांच बैठा दी गई. क्योंकि दुकान आवंटन से लेकर नगर में हुए निर्माणों में इन बीते सालों में काफी गोलमाल हुआ है. जिनमें पारदर्शिता नहीं बरती गई है. लिहाजा, एसडीएम को एक पत्र लेकर जांच करवाने के लिए अनुरोध किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details