उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पांच सालों में तीन गुना हुई टिहरी सांसद की 'लक्ष्मी', शपथ-पत्र में दर्शाया ब्योरा - टिहरी सांसद राज्य लक्ष्मी शाह

टिहरी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह की संपत्ति में बीते पांच सालों में तीन गुना इजाफा हुआ है. इस बात का खुलासा बीते दिन देहरादून में टिहरी सांसद द्वारा निर्वाचन आयोग को दिए शपथ-पत्र से हुआ है.

पांच सालों में तीन गुना हुई टिहरी सांसद की 'लक्ष्मी'

By

Published : Mar 23, 2019, 3:42 PM IST

Updated : Mar 23, 2019, 6:29 PM IST

देहरादून:टिहरी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह की संपत्ति में बीते पांच सालों में तीन गुना इजाफा हुआ है. इस बात का खुलासा बीते दिन देहरादून में टिहरी सांसद द्वारा निर्वाचन आयोग को दिए शपथ-पत्र से हुआ है. माला राज्यलक्ष्मी शाह ने आयोग को दिए ब्योरे में अपनी चल संपत्ति कुल 5 करोड़ 77 लाख 88 हज़ार से अधिक जबकि, अचल संपत्ति 90 लाख दर्शायी है.

बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग को दिए ब्योरे पता चला है कि बीते पांच सालों में सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह की संपत्ति में तीन गुना इजाफा हुआ है. वहीं, निर्वाचन आयोग को दिए हलफनामें में सांसद राजलक्ष्मी ने अपने पति मनुजेंद्र शाह की चल संपत्ति 30 करोड़ 67 लाख 37 हजार 272 रुपये बताई है. जबकि, उनकी अचल सम्पत्ति 143 करोड़ आंकी गई हैं.

निर्वाचन आयोग में शपथ-पत्र के मुताबिक, सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह के पास फॉर्च्यूनर सहित तीन लग्जरी गाड़ियां हैं. साथ ही उनके नाम करीब 31 लाख का एक बीमा पॉलिसी बताई गई है. जबकि, उनके पति द्वारा भी उनके नाम अतिरिक्त 35 लाख की अलग से बीमा पॉलिसी करायी गई है. साथ ही उन्होंने अपने नाम तीन तरह की बैंक एफडी भी दिखाई है. सांसद राज्य लक्ष्मी शाह ने अपने आजीविका विवरण में पूर्व की तरह ब्याज की आय व किराए के भवन जैसे स्रोतों से आमदनी होना बताया है.

सोने के आभूषणों के बारे दिए गए ब्योरे में सांसद राज्यलक्ष्मी ने अपने पास 247 ग्राम सोने के जेवरात है. जिनकी कीमत 13लाख 74 हज़ार 735 रुपये बताई गई है. वहीं, उनके पति मनुजेंद्र शाह की बात करें तो उनके पास 1 किलो 700 ग्राम सोना दर्शाया गया है. जिसकी कीमत लगभग 45 लाख 42 हज़ार आंकी गई है. साथ ही मनुजेंद्र शाह के पास 140 किलो से ज्यादा चांदी भी दर्शाया गया है. जिसकी कीमत 58 लाख से ज्यादा बताई गई है. इसके अलावा राज्यलक्ष्मी ने अपने पति के पास बीएमडब्ल्यू व मर्सिडीज सहित कीमती 9 गाड़ियां होना दर्शायी है, जिनके कीमत करोड़ों में आंकी गई है.

बहरहाल, साल 2014 के लोकसभा चुनाव में टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह उस वक्त अपनी संपत्ति को कुल एक करोड़ 46 लाख रुपए दिखाई थी. वहीं, इस बार निर्वाचन आयोग को दिए ब्योरे में माला राज्यलक्ष्मी शाह अपनी चल-अचल संपत्ति 6 करोड़ 67 लाख से अधिक बताई है. जो बीते लोकसभा चुनाव मुकाबले तीन गुना बढ़ चुकी है.

Last Updated : Mar 23, 2019, 6:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details