टिहरी: स्व. इंदिरा गांधी की सरकार द्वारा 25 जून 1975 को लगाए गए आपातकाल को भाजपा ने गलत निर्णय बताते हुए आज के दिन को काला दिवस के रूप में मनाया. इस दौरान भाजपाइयों ने काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया. भाजपाइयों ने कहा कि इस गलत निर्णय के लिए कांग्रेसियों को जनता से माफी मांगनी चाहिए.
वहीं, इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी ने कहा कि आपातकाल में इंदिरा सरकार ने मनमानी करते हुए जनंसघ के बड़े नेताओं को जेल में बंद कर दिया था, वहीं मीडिया पर भी लगाम लगाने का काम किया गया था. इसलिए कांग्रेस देश की जनता की दोषी है और इस कुकृत्य के लिए देश की जनता से कांग्रेसियों को सरेआम माफी मांगनी चाहिए.