टिहरी/विकासनगर: कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य आज टिहरी गढ़वाल पहुंची. यहां उन्होंने जिला भाजपा कार्यालय में 48वें आपातकाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम एवं महाजनसंपर्क अभियान के तहत प्रबुद्ध सम्मेलन में प्रतिभाग किया. विकासनगर में भी आपातकाल की बरसी मनाई गई. भाजपा ने आपातकाल की बरसी को काला दिवस के रूप में मनाया . भाजपा नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने आपातकाल को काला दिवस बताते हुए कांग्रेस को कटघरे में खड़ा किया.
टिहरी में भाजपा के कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन व वंदेमातरम के साथ कर शुरू हुआ. साथ ही इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा मंत्री रेखा आर्य का स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने सभी सत्याग्रहियों को नमन किया,जिन्होंने भीषण यातनाएं सहने के बाद भी आपातकाल का विरोध किया. रेखा आर्य ने कहा निश्चित ही 25 जून, 1975 आपातकाल, भारत के इतिहास का वह काला दिन था. रेखा आर्य ने कार्यक्रम में प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पिछले 9 सालों में देश के समग्र विकास के लिए अभूतपूर्व कार्य हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वजह से वैश्विक स्तर पर भारत को एक नई पहचान मिली है. उन्होंने कहा आज इन 9 वर्षों के कार्यकाल में देश ने अनेक कीर्तिमान स्थापित किये हैं.
पढ़ें-धोखाधड़ी मामले में STF की बड़ी कार्रवाई, एक नाइजीरियन गिरफ्तार, सात को भेजा लीगल नोटिस