टिहरी/धनौल्टीःउत्तराखंड विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. इसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया भी जारी है. इसी कड़ी में धनौल्टी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रीतम सिंह पंवार और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अमेंद्र बिष्ट ने अपना-अपना नामांकन कराया. उधर, प्रतापनगर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी विजय सिंह पंवार ने भी अपना नामांकन किया. वहीं, नामांकन के दौरान सभी प्रत्याशियों ने जीत का दम भरा.
इस बार धनौल्टी विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होने जा रहा है. बीजेपी से प्रीतम सिंह पंवार तो कांग्रेस से जोत सिंह बिष्ट और आम आदमी पार्टी से अमेंद्र बिष्टचुनावी मैदान में हैं. ऐसे में चुनाव बेहद दिलचस्प होने जा रहा है. बीजेपी प्रत्याशी प्रीतम सिंह पंवार का कहना है कि उनके कार्यकाल में जो कार्य छूट गए थे, उनको पूरा किया किया जाएगा. साथ ही बेरोजगारों के लिए स्वरोजगार के साधन उपलब्ध करवाए जाएंगे. वहीं, सड़क विहीन गांवों तक सड़क पहुंचाने की बात भी कही.
ये भी पढ़ेंःBJP में एंट्री के बाद खुलकर बोले प्रीतम पंवार, 'कांग्रेस से कभी मैच नहीं हुई विचारधारा'
गौर हो कि प्रीतम सिंह पंवार इससे पहले धनौल्टी विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक थे. जो हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए और बीजेपी हाईकमान ने इस बार उन्हें प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा है. प्रीतम सिंह पंवार की जनता पर अच्छी पकड़ मानी जाती है. यही वजह है कि इससे पहले निर्दलीय विधायक के रूप में चुने गए.
आप प्रत्याशी अमेंद्र बिष्ट ने करवाया नामांकनःधनौल्टी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अमेंद्र बिष्ट ने आज अपना नामांकन करवाया. अमेंद्र बिष्ट ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और पार्टी ने टिहरी के स्कूलों व अस्पतालों की दुर्दशा को सुधारने के लिए उन्हें मैदान में उतारा है. टिहरी बांध देश के विभिन्न हिस्सों में विद्युत आपूर्ति सप्लाई करता है. ऐसे में उत्तराखंड के प्रत्येक परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली और प्रत्येक नौजवान को रोजगार देने का संकल्प दिया गया है. निश्चित ही धनौल्टी की जनता आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने के लिए इस बार वोट करेगी.
ये भी पढ़ेंःजोत सिंह बिष्ट ने दाखिल किया नामांकन, बोले- धनौल्टी का विकास कांग्रेस की सरकार में ही संभव
प्रतापनगर विधानसभा सीट से विजय सिंह पंवार ने कराया नामांकनःप्रतापनगर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी विजय सिंह पंवार ने भी अपना नामांकन कराया. उन्होंने कहा कि प्रतापनगर को ओबीसी-पिछड़ा क्षेत्र घोषित करने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रस्ताव पास कर राष्ट्रपति को भेजा है. जल्दी ही उसका लाभ प्रतापनगर की जनता को मिलेगा.