उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी में बाइक सवार युवक खाई में गिरा, मौके पर तोड़ा दम - बाइक समेत सीधे खाई में गिर गया

टिहरी जिले में बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई. युवक गदेरे से पानी लेकर जा रहा था, तभी उसकी बाइक फिसल गई और वो बाइक समेत सीधे खाई में गिर गया. हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 16, 2022, 4:54 PM IST

टिहरी: घनसाली विधानसभा क्षेत्र में बाइक सवार युवक की खाई में गिरने से मौत हो गई. युवक बाइक से गदेरे से पानी लेने के लिए गया था और लौटते समय ये हादसा हो गया. मृतक का नाम धनवीर पुत्र स्वर्गीय सूरत सिंह है.

जानकारी के मुताबिक बनगांव का रहने वाले धनवीर बाइक पर शुक्रवार दोपहर को श्रीकोट गदेरे से पानी लेने के लिए गया था. बताया जा रहा है कि पानी लेकर आते समय गदेरे की पगडंडी से बाइक फिसलकर सीधे खाई में जा गिरी.
पढ़ें-गलती से जहर गटक गया किशोर, अस्पताल पहुंचाने से पहले ही मौत

आसपास के लोगों ने तत्काल खाई में उतरकर धनवीर का रेस्क्यू करने का प्रयास किया, लेकिन तब तक धनवीर की मौत हो चुकी थी. धनवीर का शव बेलेश्वर हॉस्पिटल में रखा गया है. पंचनामे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details