उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी में बाइक समेत खाई में जा गिरे युवक, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

Tehri Bike Accident टिहरी में कुमाल्ड़ा-कद्दूखाल मार्ग पर बाइक हादसे का शिकार हो गई. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. जबकि, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि दोनों युवक सुरकंडा की तरफ घूमने आए थे. जहां उनके साथ यह हादसा हो गया.

Tehri Bike Accident
सड़क हादसा

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 22, 2023, 11:01 PM IST

टिहरीः उत्तराखंड के टिहरी में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जहां एक बाइक खाई में जा गिरी. इस बाइक हादसे में एक युवक की जान चली गई. जबकि, दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है. हादसा उस वक्त हुआ, जब दोनों कद्दूखाल से लौट रहे थे. उधर, पुलिस ने रेस्क्यू कर घायल को अस्पताल भेज दिया है. जबकि, शव का कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक, देहरादून से दो युवक बाइक पर सवार होकर सुरकंडा और धनोल्टी की तरफ घूमने आए थे. घूमने के बाद दोनों शाम के समय कद्दूखाल से देहरादून के लिए निकले. जैसे ही वो कुमाल्ड़ा-कद्दूखाल मार्ग पर खेतु के पास पहुंचे. वैसे ही उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और दोनों बाइक समेत गहरी खाई में जा गिरे.

उधर, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया. इस हादसे में देहरादून के कालोवाला निवासी सत्यम कृषाली पुत्र वचन कृषाली (उम्र 20 वर्ष) की मौत हो गई. जबकि, ऋषभ सोलंकी (उम्र 18 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, पुलिस ने घायल का रेस्क्यू कर उसे एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेज दिया है. जबकि, डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पीएम की कार्रवाई की जा रही है. उधर, पुलिस ने हादसे की सूचना परिजनों को दे दी है.

बता दें कि उत्तराखंड में सड़क हादसे तेजी से बढ़ रहे हैं. आए दिन हो रहे सड़क हादसों में लोग जान गंवा रहे हैं. अब पहाड़ों में ठंड भी पड़नी शुरू हो गई है. ऐसे में पाला जमने लग गया है. जिस पर दोपहिया वाहनों का चलना खतरनाक साबित हो रहा है. ऐसे में पुलिस की ओर से लगातार सावधानी पूर्वक वाहन चलाने की अपील की जा रही है.
ये भी पढ़ेंःदेवर-भाभी के अवैध संबंध के बीच आई 'तीसरी', विरोध किया तो देवर ने उतार दिया मौत के घाट

ABOUT THE AUTHOR

...view details