उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भीमलाल आर्य ने MLA शक्तिलाल शाह को दी चुनौती, कहा- विकास व रोजगार पर जारी करें 'श्वेत पत्र' - श्वेत पत्र

पूर्व विधायक भीमलाल आर्य ने घनसाली विधायक शक्तिलाल शाह को जीरो लेवल का नेता बताया है. भीमलाल आर्य ने विधायक शक्तिलाल शाह को खुली चुनौती दी है कि अगर उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में विकास व रोजगार पर काम किया है तो उनका श्वेत पत्र जारी करें.

tihri
टिहरी

By

Published : Dec 8, 2021, 1:22 PM IST

टिहरीः कांग्रेस के घनसाली विधानसभा सीट से पूर्व विधायक भीमलाल आर्य ने वर्तमान भाजपा विधायक शक्तिलाल आर्य को खुली चुनौती दी है. भीमलाल आर्य ने कहा कि घनसाली विधायक शक्तिलाल शाह ने घनसाली विधानसभा सीट में कोई विकास नहीं किया है. अगर उन्होंने विकास कार्य किया है तो विकास कार्यों व रोजगार का श्वेत पत्र जारी करें. भीमलाल आर्य ने शक्ति लाल शाह को प्रदेश के जीरो स्तर का नेता बताया.

प्रदेशभर में चर्चाओं में रहने वाले कांग्रेस के पूर्व विधायक भीमलाल आर्य ने विधायक शक्तिलाल शाह पर तंज कसा है. ETV भारत से खास बातचीत में भीमलाल आर्य ने कहा कि घनसाली विधानसभा सीट में चुनाव के दौरान अब कुछेक काम किए जा रहे हैं जो कि मेरे विधायक रहते हुए स्वीकृत किए गए थे. वह सभी काम 2016-17 के वित्तीय बजट में थे. मेरे प्रयास और संघर्षों के बदौलत ही आज विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि शक्तिलाल विधायक के रूप में पूरी तरह से फेल हैं. उन्होंने कहा कि शक्तिलाल विधायक केवल पीएम मोदी के नाम पर बने हैं.

MLA शक्तिलाल शाह को चुनौती

ये भी पढ़ेंः खेल महाकुंभ 2021: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया शुभारंभ, खेलों को बढ़ावा देने की कही बात

वहीं, उन्होंने साफ किया कि 2022 का चुनाव वह घनसाली विधानसभा सीट से ही लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि घनसाली सीमांत क्षेत्र है. विदेशी सीमा से घनसाली क्षेत्र लगा हुआ है. घनसाली सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण और विश्व प्रसिद्ध टिहरी बांध से प्रभावित है. हमारा विशेष मुद्दा घनसाली पिछड़ा क्षेत्र तथा पिछड़ा जाति घोषित होना चाहिए. इस दौरान उन्होंने अपने विधायकी के कार्यकाल के दौरान किए गए काम भी गिनाए.

भीम लाल आर्य ने कहा कि आज भी घनसाली की समस्याओं को दूर करने के लिए बेटे के रूप में राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर खड़ा रहता हूं. घनसाली को पर्यटन, तीर्थाटन, ऑल वेदर रोड के लिए लगातार संघर्षरत हूं. घनसाली में आधुनिक विकास होना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details