उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लोनिवि की लापरवाही के चलते बदहाल स्थिति में भवान-साटागाड़ मोटरमार्ग - धनौल्टी

थत्यूड़ मुख्यालय का भवान-साटागाड़ मोटर मार्ग इन दिनों बदहाल स्थिति में है. सड़क पर बड़े-बड़े पत्थर होने की वजह से लोगों का चलना दूभर हो गया है. लोगों का आरोप है कि सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है.

धनौल्टी

By

Published : Oct 6, 2019, 1:54 PM IST

धनौल्टी:जौनपुर विकासखंड में भवान-साटागाड़ मोटर मार्ग की बदहाली के चलते अबतक कई लोग चोटिल हो चुके हैं. हैरानी की बात यह है कि यह मोटरमार्ग लोक निर्माण विभाग थत्यूड़ के डिवीजन कार्यालय से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर है, लेकिन मार्ग की बदहाली को लेकर लोक निर्माण विभाग गम्भीर नहीं दिख रहा है.

बदहाल सड़क के कारण चोटिल हो रहे लोग.

वहीं, वाहन चालक रूपचंद सिंह का कहना है कि बरसात में सड़क के गड्डों में पानी भर जाता है. जिससे कई बार राहगीर दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं. लोगों को भवान से थत्यूड़ जाने के लिए अलमस बैंड होकर जाना पड़ रहा है. इसके साथ ही महाविद्यालय थत्यूड़ के कई छात्र रोजाना इस मार्ग पर सफर करते हैं, लेकिन शासन-प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

पढे़ं- विधायक उमेश काऊ के कथित ऑडियो की जांच कराएगी बीजेपी

वहीं, इस संबंध में जब विभागीय अधिकारियों से संपर्क किया गया तो अधिकारियों ने पंचायत चुनाव में व्यस्त होने का हवाला दिया. साथ ही कहा कि इस संबंध में उच्चाधिकारियों से बात करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details