धनौल्टी:जौनपुर विकासखंड में भवान-साटागाड़ मोटर मार्ग की बदहाली के चलते अबतक कई लोग चोटिल हो चुके हैं. हैरानी की बात यह है कि यह मोटरमार्ग लोक निर्माण विभाग थत्यूड़ के डिवीजन कार्यालय से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर है, लेकिन मार्ग की बदहाली को लेकर लोक निर्माण विभाग गम्भीर नहीं दिख रहा है.
वहीं, वाहन चालक रूपचंद सिंह का कहना है कि बरसात में सड़क के गड्डों में पानी भर जाता है. जिससे कई बार राहगीर दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं. लोगों को भवान से थत्यूड़ जाने के लिए अलमस बैंड होकर जाना पड़ रहा है. इसके साथ ही महाविद्यालय थत्यूड़ के कई छात्र रोजाना इस मार्ग पर सफर करते हैं, लेकिन शासन-प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.