टिहरी:भागीरथी वृत्त वन खेल कूद प्रतियोगिता 2023 का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया है. समापन मौके पर गायक सौरभ मैठाणी के गानों पर दर्शक जमकर झूमे. उत्तराखंड में 15 साल बाद वन विभाग ने बौराड़ी स्टेडियम में तीन दिवसीय भागीरथी वृत्त वन खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित किया था. जिसमें वन विभाग के 500 से ज्यादा कर्मचारियों ने कई खेलों में प्रतिभाग किया.
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि जंगलों की सुरक्षा और कर्मचारियों को फिट रखने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन की शुरुआत की गई है. कोशिश रहेगी कि हर साल इस तरह के कार्यक्रम करवाए जाएं. साल 2008 से पहले इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते थे, लेकिन किन्हीं कारणवश यह बंद हो गए थे. उन्होंने कहा कि अगला कार्यक्रम कुमाऊं जोन में किया जाएगा. उसके बाद प्रदेश स्तर पर आयोजन होगा. जिससे खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को हम राष्ट्रीय स्तर पर ले जा सकेंगे.
टिहरी में भागीरथी स्पोर्ट्स और कल्चर फेस्टिवल का समापन कार्यक्रम के समापन पर उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक सौरभ मैठाणी ने अपनी प्रस्तुतियां दी. उनके गानों पर वन विभाग के कई अधिकारी और खिलाड़ी भी थिरकते नजर आए. वहीं, गायक मंगेश डंगवाल को वन विभाग ने अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मंगेश पहले फॉरेस्ट गार्ड थे. उन्होंने फॉरेस्ट गार्ड रहते हुए जल, जंगल और जमीन बचाने के साथ जनता को जागरूक करने के लिए कई गीत गाए हैं, इसलिए उनको विभाग ने अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है.
ये भी पढ़ें:कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने किया ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे का निरीक्षण, दिए ये निर्देश
वहीं,कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने नरेंद्रनगर के शहरी स्वरूप पर वन भूमि दर्शाए जाने से पैदा हुए स्थिति के समाधान को लेकर वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि साल 1948 में भारत सरकार और तत्कालीन टिहरी रियासत के बीच हुए मर्जर एक्ट का अनुपालन कराया जाए. उन्होंने कहा कि जो भी नियम वन विभाग की ओर से लागू किए जाते हैं, उन सबके ऊपर मर्जर एक्ट को प्राथमिकता दी जाए. साथ ही जिला स्तर पर गठित समिति अपना निर्णय जल्दी दे. साथ ही कहा कि अगर ये मामला शासन स्तर और राज्य स्तर का है तो उसे तत्काल अग्रसारित कर दें.