धनोल्टी/ बेरीनाग: प्रदेश में 11 अक्टूबर को हुए दूसरे चरण के मतदान के बाद टिहरी और पिथौरागढ़ के विकासखण्डों में पोलिंग पार्टियां पहुंच गई हैं. प्रतापनगर की 123 ,थौलधार की 110, जौनपुर की 149 पोलिंग पार्टियों ने आब्जर्वर की निगरानी में मतपेटियों को स्ट्रांग रूम में रखकर सील कर दिया है. वहीं, बेरीनाग विकासखंड के 88 बूथों की मतपेटियां स्ट्रांग रूम में जमा की गई.
टिहरी जिले के दूसरे चरण में तीन विकासखंड प्रतापनगर, थौलधार और जौनपुर में चुनाव के बाद मतपेटियों को स्ट्रांग रूम में आब्जर्वर की निगरानी में रखा गया है. वहीं, पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग के सभी मतपेटियों को स्ट्रांग रूम जीआईसी में जमा कर दिया गया है. मतपेटियों को जमा करने के 9 काउंटर बनाए गए थे. विकासखंड के 88 बूथों की मतपेटिया स्ट्रांग रूम में जमा हो गई हैं.