उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्ट्रांग रूम में जमा हुई मतपेटियां, 21 अक्टूबर को होगा प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला - 21 अक्टूबर को प्रत्याशियों का फैसला

टिहरी जिले के दूसरे चरण में तीन विकासखंड प्रतापनगर, थौलधार और जौनपुर में चुनाव के बाद मतपेटियों को स्ट्रांग रूम में आब्जर्वर की निगरानी में रखा गया है. वहीं, पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग के सभी मतपेटियों को स्ट्रांग रूम जीआईसी में जमा कर दिया गया है.

स्ट्रांग रूम में जमा हुई मतपेटियां.

By

Published : Oct 12, 2019, 8:27 PM IST

धनोल्टी/ बेरीनाग: प्रदेश में 11 अक्टूबर को हुए दूसरे चरण के मतदान के बाद टिहरी और पिथौरागढ़ के विकासखण्डों में पोलिंग पार्टियां पहुंच गई हैं. प्रतापनगर की 123 ,थौलधार की 110, जौनपुर की 149 पोलिंग पार्टियों ने आब्जर्वर की निगरानी में मतपेटियों को स्ट्रांग रूम में रखकर सील कर दिया है. वहीं, बेरीनाग विकासखंड के 88 बूथों की मतपेटियां स्ट्रांग रूम में जमा की गई.

स्ट्रांग रूम में जमा हुई मतपेटियां.

टिहरी जिले के दूसरे चरण में तीन विकासखंड प्रतापनगर, थौलधार और जौनपुर में चुनाव के बाद मतपेटियों को स्ट्रांग रूम में आब्जर्वर की निगरानी में रखा गया है. वहीं, पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग के सभी मतपेटियों को स्ट्रांग रूम जीआईसी में जमा कर दिया गया है. मतपेटियों को जमा करने के 9 काउंटर बनाए गए थे. विकासखंड के 88 बूथों की मतपेटिया स्ट्रांग रूम में जमा हो गई हैं.

ये भी पढ़ें:विवादों के 'राजकुमार' का एक और वीडियो VIRAL, समुदाय विशेष के खिलाफ उगल रहे जहर

निर्वाचन अधिकारी डीपी सिंह ने बताया कि पुलिस और सीसीटीवी कैमरे की कड़ी निगरानी में मतपेटियां रखी गई हैं. मतपेटियों के स्ट्रांग रूम में बंद होते ही जीत हार पर भी चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है. वहीं, 21 अक्टूबर को सभी प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details