धनौल्टी:पहाड़ों पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री ने जौनपुर विकासखंड के बाटाघाट-कांडाजाख पैदल मार्ग के निर्माण की घोषणा की है. जिसके बनने के बाद यहां के लोगों को इस क्षेत्र में पर्यटन बढ़ने की उम्मीद नजर आने लगी है.
यूं तो कांडाजाख को प्रकृति ने सुन्दर रूप दिया है, जिसको यहां के युवाओं के द्वारा प्रयास से धनौल्टी की तर्ज पर इको पार्क बनाने का प्रयास किया जा रहा है. मसूरी से कुछ दूरी पर स्थित बाटाघाट से सात किलोमीटर दूर स्थिति कांडाजाख एक बडे़ ही रमणीक स्थान पर बसा है. यहां का शांत वातावरण न केवल भारत बल्कि विदेशी सैलानियों की भी पंसदीदा जगह है. मसूरी के पास होने से यहां समय-समय पर विदेशी पर्यटक पहुंचकर योगाभ्यास भी करते हैं. यहां के लोगों की मांग थी कि सरकार कांडाजाख को भी धनौल्टी व अन्य पर्यटक स्थलों की तरह विकसित करें.