उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी: तेज बारिश से बढ़ा बालगंगा का जलस्तर, लोगों की उड़ी नींद - Heavy rain

प्रदेश में लगातार बारिश के चलते नदियां और गदेरे उफान पर है. ऐसे में टिहरी में बारिश के चलते बालगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से बुढ़केदार गांव के ग्रामीण डर के साए में जीने को मजबूर हैं.

etv bharat
तेज बारिश से बढ़ा बालगंगा का जलस्तर

By

Published : Aug 12, 2020, 5:19 PM IST

Updated : Aug 12, 2020, 5:45 PM IST

टिहरी: जिले के घनसाली बूढ़ाकेदार क्षेत्र में बीती रात तेज बारिश के कारण बालगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से ग्रामीण दहशत में आ गये हैं. ऐसे में रिहायशी इलाकों में भी बढ़ा का खतरा मंडराने लगा है. जिसके चलते ग्रामीणों की नींद उड़ी हुई है. आलम ये है कि लोग रात भर जागते हुए नदी किनारे चौकीदारी करते रहे. वहीं, ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से बाढ़ नियंत्रण के काम को ठीक तरीके से करने की मांग की है.

तेज बारिश से बढ़ा बालगंगा का जलस्तर

ग्रामीणों की मांग है कि नदी को पहले की तरह चैनलाइज किया जाए, जिससे नदी का बहाव कम हो सके. इससे ऊपर से तेजी से आने वाला पानी का प्रेशर बूढ़ाकेदार गांव की तरफ नहीं जा सकेगा. नदी का बहाव बीच में हो जाए तो नदी का प्रभाव पहले की तरह केंद्रित हो जाएगा. वहीं, तेज पानी के बहाव से पीएमजीएसवाई की सड़क को भी खतरा पैदा हो गया है.

ये भी पढ़ें:डंडी-कंडी के सहारे कंधों पर रखकर घायल महिला को पहुंचाया अस्पताल, हायर सेंटर रेफर

गौर हो कि आपदा की दृष्टि से घनसाली जोन 4 में आता है. यहां टिहरी जिले के सबसे ज्यादा आपदा आती है, जिससे ग्रामीण बरसात के सीजन में काफी डरे रहते हैं.

Last Updated : Aug 12, 2020, 5:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details