टिहरी: जिले के घनसाली बूढ़ाकेदार क्षेत्र में बीती रात तेज बारिश के कारण बालगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से ग्रामीण दहशत में आ गये हैं. ऐसे में रिहायशी इलाकों में भी बढ़ा का खतरा मंडराने लगा है. जिसके चलते ग्रामीणों की नींद उड़ी हुई है. आलम ये है कि लोग रात भर जागते हुए नदी किनारे चौकीदारी करते रहे. वहीं, ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से बाढ़ नियंत्रण के काम को ठीक तरीके से करने की मांग की है.
ग्रामीणों की मांग है कि नदी को पहले की तरह चैनलाइज किया जाए, जिससे नदी का बहाव कम हो सके. इससे ऊपर से तेजी से आने वाला पानी का प्रेशर बूढ़ाकेदार गांव की तरफ नहीं जा सकेगा. नदी का बहाव बीच में हो जाए तो नदी का प्रभाव पहले की तरह केंद्रित हो जाएगा. वहीं, तेज पानी के बहाव से पीएमजीएसवाई की सड़क को भी खतरा पैदा हो गया है.