टिहरी: देवप्रयाग से हरिद्वार लौटते समय बाबा रामदेव का काफिला आगराखाल बाजार में रुका. इस दौरान बाबा रामदेव ने बाजार की दुकानों से पहाड़ी उत्पाद खरीदें और स्थानीय दुकानदारों से स्थानीय उत्पादों की जानकारी ली.
ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे बंद होने के कारण बाबा रामदेव चंबा-ऋषिकेश हाईवे से देवप्रयाग से हरिद्वार लौटे. इस बीच वह कुछ देर आगराखाल बाजार में रुके और दुकानदारों से स्थानीय उत्पाद सिंगोरी मिठाई, अडसा, रोटना, रबड़ी, पहाड़ी खीरा, मक्की, अदरक और स्थानीय दालों की जानकारी जुटाई.