नरेंद्र नगर: राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय की ओर से नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मचारियों को आयुष सुरक्षा किट बांटी गई. वहीं, कार्यक्रम में उपस्थित प्रभारी चिकित्साधिकारी मीनाक्षी ने कर्मचारियों को फिट रहने के टिप्स दिए. साथ ही हौसला अफजाई करते हुए उनके कार्य कुशलता की तारीफ भी की.
नरेंद्र नगर: सफाई कर्मचारियों को बांटी गई आयुष सुरक्षा किट
नरेंद्र नगर में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय द्वारा नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मचारियों को आयुष सुरक्षा किट वितरित की गई. साथ ही किट की जानकारी भी दी गई.
पढ़ेंः जान से मारने की धमकी पर विधायक केदार सिंह का बड़ा खुलासा, बताया किसने किया था कॉल
आज नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार की मौजूदगी में ये कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के दौरान सभी को कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए इम्युनिटी बढ़ाने का उपचार बताया गया. साथ ही आयुष सुरक्षा किट की जानकारी दी गई. नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार ने राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय को धन्यवाद दिया. साथ ही सफाई कर्मचारियों का आभार व्यक्त भी किया. कोरोना वायरस संक्रमण के चलते नरेंद्र नगर में 4 एक्टिव केस हैं, जिसके चलते पूरे शहर को सैनेटाइज किया गया है.