टिहरी:वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए टिहरी के ग्राम पंचायतों ने एक नई पहल शुरू की है. ग्राम पंचायतों ने गांव के सार्वजनिक स्थानों पर पेयजल स्रोतों पर जागरुकता पोस्टर लगाए. यह पोस्टर लोगों को जागरुक करने का कार्य करेंगे.
टिहरी जिले के चंबा ब्लॉक के ग्राम पंचायत केंवाल गांव में ग्राम पंचायत ने अनोखी पहल शुरू की है. पूरे विश्व में वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस बीमारी के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए ग्राम पंचायत ने गांव में हर वार्ड में सार्वजनिक स्थानों पर पेयजल स्रोतों पर जागरुकता पोस्टर लगाए गए हैं. जिसमें लोगों को कोरेना बीमारी से बचने के उपाय बताए गए हैं. यह जिले का पहला गांव है, जहां पर ग्राम पंचायत ने इस तरह की पहल की है. जिसकी चारों ओर प्रशंसा भी हो रही है.