उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी यूनियन बैंक घोटाला: 4 करोड़ का गबन करने वाले कैशियर डोभाल का ऑडियो वायरल, सुनिए क्या कहा - टिहरी बैंक घोटाला

टिहरी के यूनियन बैंक में 4 करोड़ रुपयों का गबन हुआ है. ईटीवी भारत के हाथ गबन के आरोप में गिरफ्तार बैंक कैशियर सोमेश डोभाल का एक फोन ऑडियो लगा है. इस ऑडियो में सोमेश डोभाल एक खाताधारक विनोद उर्फ बिन्नी को समझा रहा है कि आगे कैसे क्या करना है. डोभाल मान रहा है कि उसने गबन किया है और इसे किस्मत का लिखा कह रहा है.

Tehri News
टिहरी समाचार

By

Published : Sep 7, 2022, 7:58 AM IST

Updated : Sep 7, 2022, 12:22 PM IST

टिहरी:यूनियन बैंक में 4 करोड़ का गबन करने के मामले में एक फोन ऑडियो वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में यूनियन बैंक का कैशियर सोमेश डोभाल खाताधारक विनोद को इस गबन के बारे में प्लानिंग बना रहा है. डोभाल विनोद को समझा रहा है. डोभाल समझा रहा है कि इस गबन में बैंक मैनेजर का नाम भी लेना. फोन पर हुई बातचीत को खाताधारक विनोद ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. खाताधारक विनोद ने खुद कैशियर के साथ हुई बातचीत का ऑडियो ईटीवी भारत संवाददाता अरविंद नौटियाल को उपलब्ध कराया.

घोटालेबाज बैंक कैशियर का ऑडियो वायरल: बैंक कैशियर सोमेश डोभाल खाताधारक विनोद उर्फ बिन्नी को फोन पर अपने पक्ष में बचाव के लिए दबाव बना रहा है. उसमें बैंक के खाताधारक को कह रहा है कि आप बैंक मैनेजर राहुल शर्मा का नाम भी जरूर लेना और कहना कि सारी बातें आपके सामने ही हुई हैं. बीच-बीच में हमें भी गाली देते रहना. मैं कोई बुरा नहीं मानूंगा. मैंने दूसरे खाताधारक मिंटू को भी बता दिया है कि जैसे ही कल सुबह बैंक खुलेगा, तुरंत तुम दोनों पहुंच जाना और राहुल शर्मा को कहना कि हां हमने लोन लिया है तो पहले आपने बताया क्यों नहीं.

कैशियर सोमेश डोभाल और ग्राहक विनोद की बातचीत

यूनियन बैंक से किया 4 करोड़ का गबन: लोन तब लिया कि जब सारी बातें आपके सामने हुई हैं. सोमेश डोभाल खाताधारक को समझा रहा है कि मैंने किसी खाता धारक का पैसा गबन नहीं किया है. मैंने सरकार के पैसे का गबन किया है. साथ ही कह रहा है कि मेरा आत्मविश्वास कम नहीं हुआ है. यह सब निपटने के बाद नया काम शुरू करेंगे. हमने किसी का व्यक्तिगत अहित नहीं किया है. हमने सरकार का गबन किया है. मैं तुझे कोई हानि नहीं होने दूंगा. तेरी जिम्मेदारी मैं लूंगा और मैं ले रहा हूं. एकाद महीने थोड़ा दिक्कत होगी और डोभाल अपने लोगों के लिए हमेशा खड़ा है खड़ा रहेगा और खड़ा हूं.

टिहरी जिले के प्रतापनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मदननेगी यूनियन बैंक के कैशियर सोमेश डोभाल और मैनेजर राहुल शर्मा के द्वारा हजारों खाताधारकों के खाते से 4 करोड़ से अधिक का धन गायब किया गया है. हजारों खाताधारकों के खाते से रुपये गायब होने के बाद यूनियन बैंक में पहुंचे खाताधारकों में हड़कंप मचा है.

खाताधारक परेशान हैं

4 करोड़ के गबन की निष्पक्ष जांच की मांग: यूनियन बैंक के खाताधारक व सामाजिक कार्यकर्ता शिव सिंह बिष्ट ने कहा कि बैंक में जो भी गबन हुआ है, उसकी निष्पक्ष जांच की जाए. हजारों खाताधारक बैंक में अपने खाते की जानकारी लेने के लिए बैंक में आ रहे हैं. लेकिन एक ही काउंटर होने के कारण खाताधारकों के पासबुक एंट्री करवाने में परेशानी हो रही है. इसलिए बैंक के अधिकारियों से अनुरोध है कि यह पर तीन से चार काउंटर बनायें. जिससे खाताधारकों को दिक्कत न हो. वहीं खाताधारक सकला देवी ने कहा कि मेरी पेंशन की धनराशि खुले आम कैशियर सोमेश डोभाल ने उनके खाते से निकाली.
ये भी पढ़ें: टिहरी यूनियन बैंक से 4 करोड़ से ज्यादा के गबन का मामला, आरोपी कैशियर गिरफ्तार

यूनियन बैंक के क्षेत्रीय महाप्रबंधक अजय कुमार ने कहा कि बैंक मैनेजर राहुल शर्मा व कैशियर सोमेश डोभाल के द्वारा जो गबन किया गया है, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी गई है. बैंक में जो गड़बड़ियां हुई हैं उसकी विजिलेंस से जांच करवाई जाएगी. साथ ही जो खाता धारकों के रुपये का गबन हुआ है उसकी जांच करके हर एक खाता धारक का पैसा लौटाया जाएगा. बताते चलें कि टिहरी यूनियन बैंक में 4 करोड़ के गबन के मामले में कैशियर सोमेश डोभाल गिरफ्तार कर लिया गया है. ये फोन ऑडियो गिरफ्तारी से पहले का बताया जा रहा है.
नोट: ईटीवी भारत इस वायरल ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

Last Updated : Sep 7, 2022, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details