उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रतापनगर दौरे पर पहुंचे राज्य मंत्री अतर सिंह तोमर, सुनी जन समस्याएं - अतर सिंह तोमर प्रतापनगर दौरा

राज्य मंत्री अतर सिंह तोमर ने लंबगांव, भेतलाखाल, भदूरा समेत कई जगहों पर जन समस्याओं को सुना और निस्तारण का आश्वासन भी दिया.

attar singh tomar
अतर सिंह तोमर

By

Published : Jul 18, 2020, 9:30 PM IST

प्रतापनगरः सिंचाई सलाहकार राज्य मंत्री अतर सिंह तोमर प्रतापनगर दौरे पर रहे. इस दौरान राज्य मंत्री लंबगांव, भेतलाखाल, भदूरा समेत कई जगहों पर बीजेपी कार्यकर्ता और आम जनमानस से रूबरू हुए. साथ ही जन मानस की समस्याओं को सुना और निस्तारण का आश्वासन भी दिया.

राज्य मंत्री अतर सिंह तोमर से रौनद रमोली के ग्रामीणों ने लंबगांव-पनियाला-भेतला खाल मोटर मार्ग खुलवाने की मांग की. जिस पर राज्यमंत्री ने तत्काल भेंतला खाल से ही पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को मार्ग खोलने के निर्देश दिए. जिसके बाद उन्होंने औनालगांव में ओणेश्वर महादेव की जगी कार्यक्रम में भी भाग लिया.

अतर सिंह तोमर ने सुनी जन समस्याएं.

ये भी पढ़ेंःस्टेनो ने फाड़े सरकारी दस्तावेज, गिरफ्तार

वहीं, राज्यमंत्री अतर सिंह तोमर ने कहा कि वो कई बार प्रतापनगर दौरे पर आ चुके हैं, लेकिन इस बार कोरोना महामारी के बीच उनका खास दौरा है. यहां के लोगों ने कोरोना महामारी को हराने में अहम योगदान दिया है. जनता ने संयम दिखाते हुए सरकार के नियमों का पालन किया है. अभी भी कोरोना से सचेत रहने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details