प्रतापनगरः सिंचाई सलाहकार राज्य मंत्री अतर सिंह तोमर प्रतापनगर दौरे पर रहे. इस दौरान राज्य मंत्री लंबगांव, भेतलाखाल, भदूरा समेत कई जगहों पर बीजेपी कार्यकर्ता और आम जनमानस से रूबरू हुए. साथ ही जन मानस की समस्याओं को सुना और निस्तारण का आश्वासन भी दिया.
राज्य मंत्री अतर सिंह तोमर से रौनद रमोली के ग्रामीणों ने लंबगांव-पनियाला-भेतला खाल मोटर मार्ग खुलवाने की मांग की. जिस पर राज्यमंत्री ने तत्काल भेंतला खाल से ही पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को मार्ग खोलने के निर्देश दिए. जिसके बाद उन्होंने औनालगांव में ओणेश्वर महादेव की जगी कार्यक्रम में भी भाग लिया.