टिहरी: जिला सहकारी बैंक टिहरी गढ़वाल द्वारा लॉकडाउन के चलते मोबाइल एटीएम वैन का शुभारंभ किया गया. जौनपुर विकासखंड के नैनबाग जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष सुभाष रमोला एवं तहसीलदार नैनबाग जालम सिंह राणा ने एटीएम वैन की शुरुआत की. डीसीबी के अध्यक्ष सुभाष रमोला के मुताबिक एटीएम वैन इलाके के विभिन्न गांवों में जाकर लोगों को कैश उपलब्ध कराएगा. ताकि जनता को बैंक का चक्कर ना लगाना पड़े.
टिहरी: जिला सहकारी बैंक द्वारा ATM वैन की शुरुआत - जिला सहकारी बैंक टिहरी गढ़वाल
जिला सहकारी बैंक टिहरी गढ़वाल द्वारा लॉकडाउन के चलते मोबाइल एटीएम वैन का शुभारंभ किया गया.
ये भी पढ़ें:दारमा घाटी के लिए माइग्रेशन करने वाले ग्रामीण परेशान, ग्लेशियर टूटने से नागलिंग-दुग्तु मार्ग बंद
जिला सहकारी बैंक नैनबाग के शाखा प्रबंधक दीवान सिंह वर्मा ने बताया कि बैंक की शाखा में करीब 3500 ग्राहक हैं. कैश वैन के सहार लोग आसानी से अपने घरों के पास पैसा निकाल सकते हैं और लॉकडाउन के चलते उन्हें बैंक आने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. इस मोबाइल एटीएम से तहसील नैनबाग के जाखधार, श्रीकोट, पंतवाड़ी सहित पट्टी लालूर, इड़वालस्यूं, सिलवाड सहित जौनपुर के कई गांवों में इसका लाभ मिलेगा.