उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पलायन रोकने का सशक्त माध्यम बनेंगे अटल आदर्श स्कूल: अरविंद पांडे - अटल उत्कृट विद्यालय का शुभारंभ

उत्तराखंड में अटल उत्कृष्ट विद्यालयों का शुभारंभ हो गया है. इसी क्रम में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने राजकीय इंटर कॉलेज घोड़ाखोरी में अटल उत्कृट विद्यालय का शुभारंभ किया.

Dhanaulti
धनौल्टी

By

Published : Jul 1, 2021, 10:55 PM IST

धनौल्टीः टिहरी जिले के प्रखंड जौनपुर के तहत राजकीय इंटर कॉलेज घोडाखोरी में कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय ने अटल उत्कृट विद्यालय का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अटल उत्कृट विद्यालय में अग्रेजी शिक्षा मिलने से पहाड़ से पलायन रुकेगा.

अरविंद पांडे ने कहा कि अटल उत्कृष्ट विद्यालय पहाड़ों से पलायन रोकने में सहायक सिद्ध होंगे. बच्चों को प्रशिक्षित शिक्षकों की ओर से उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा मिलेगी. जिससे उत्तराखंड में शिक्षा के नए उच्च मापदंड स्थापित होंगे. प्रदेश सरकार, राज्य में सभी को समान अवसर प्रदान करने, 'सबको शिक्षा अच्छी शिक्षा' प्रदान करने, शैक्षणिक कार्यों में उत्कृष्टता लाने, शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने और शिक्षा के उन्नयन के लिए कार्य कर रही है.

गांव में पलायन रोकने का सशक्त माध्यम बनेंगे अटल आदर्श स्कूल: अरविंद पांडे

ये भी पढ़ेः उत्तराखंड में अटल उत्कृष्ट विद्यालयों का शुभारंभ, हरेला पर्व के तहत अरविंद पांडे ने रोपे पौधे

1 से 5वीं तक के बच्चों को हिंदी में शिक्षा

अटल उत्कृष्ट विद्यालय शिक्षा की गुणवत्ता के लिए जाना जाएगा. साथ ही अभी तक करीब 170 विद्यालयों को सीबीएसई बोर्ड से मान्यता मिल चुकी है. जिस मीडियम से बच्चे कक्षा बारहवीं तक पहुंचे हैं, वो इसी मीडियम में पढ़ाई करेंगे. नए बैच में राष्ट्रीय शिक्षा नीति की नई पॉलिसी के तहत कक्षा 1 से 5 वीं तक के बच्चों को मातृभाषा में शिक्षा दी जाएगी.

निजी स्कूलों के बच्चों से रहेगी प्रतिस्पर्धा

पांडेय ने कहा कि अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में सीबीएसई की तर्ज पर छात्र-छात्राओं को उच्च गुणवत्ता और तकनीकी परक शिक्षा दी जाएगी. नौनिहालों के भविष्य के लिए यह बेहतर योजना है. यहां से निकले छात्र-छात्राएं निजी स्कूलों के छात्रों से प्रतिस्पर्धा कर अन्य क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details