उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी: आशा वर्कर्स ने CMO को सौंपा ज्ञापन, कार्य बहिष्कार की चेतावनी - Work boycott warning ASHA workers

प्रदेश के टिहरी जिले की आशा वर्कर्स ने सीएमओ को ज्ञापन सौंपकर कृमि दिवस पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है.

etv bharat
आशा कार्यकत्रियों ने CMO को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Sep 21, 2020, 3:32 PM IST

टिहरी: जिले की सभी आशा वर्कर्स ने सीएमओ कार्यालय पहुंचकर कृमि दवा वितरण के लिए बहुत कम मानदेय दिए जाने पर नाराजगी जाहिर की. इस दौरान आशा वर्कर्स ने कृमि दिवस पर कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी देते हुए सीएमओ डॉ सुमन रावत को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की.

सोमवार को जिले के सभी आशा कार्यकत्रियों ने सीएमओ डॉ सुमन रावत को ज्ञापन सौंपकर कृमि दिवस पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी. वहीं, कार्यकत्रियों ने सीएमओ को अवगत कराया कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार आशा वर्कर्स को घर-घर जाकर एल्बेंडाजोल दवा बांटनी है.

ये भी पढ़ें:नीति आयोग ने माना, कृषि विधेयकों का पारित होना ऐतिहासिक क्षण

जिसके लिए उन्हें मात्र दो सौ रूपए मानेदय दिया जा रहा है. दवा वितरण में आशा वर्कर्स को एक सप्ताह का कम से कम लगेगा. जिसके हिसाब से उनका प्रतिदिन मानदेय 28 रूपये होता है. जिसमें एक समय के खाने की व्यवस्था भी संभव नहीं है. इतने कम मानदेय में काम करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details