टिहरी: जिले की सभी आशा वर्कर्स ने सीएमओ कार्यालय पहुंचकर कृमि दवा वितरण के लिए बहुत कम मानदेय दिए जाने पर नाराजगी जाहिर की. इस दौरान आशा वर्कर्स ने कृमि दिवस पर कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी देते हुए सीएमओ डॉ सुमन रावत को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की.
सोमवार को जिले के सभी आशा कार्यकत्रियों ने सीएमओ डॉ सुमन रावत को ज्ञापन सौंपकर कृमि दिवस पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी. वहीं, कार्यकत्रियों ने सीएमओ को अवगत कराया कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार आशा वर्कर्स को घर-घर जाकर एल्बेंडाजोल दवा बांटनी है.