टिहरी:जिला मुख्यालय में आज आशा फैसिलिटेटर, कार्यकर्ता संगठन और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से जुड़े कर्मचारियों ने भारतीय मजदूर संघ के आह्वान पर कलेक्ट्रेट में एकत्रित होकर सरकार से अपनी समस्याएं हल करने की गुहार लगाई. उन्होंने डीएम के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर कार्रवाई करने की मांग की है. बुधवार को एनएचएम संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील भंडारी, जिलाध्यक्ष देवंती डबराल, आशा संगठन की प्रदेश उपाध्यक्ष विजय लक्ष्मी भंडारी, जिला महामंत्री मुन्नी उनियाल के नेतृत्व में कर्मचारियों ने डीएम कार्यालय पर एकत्रित होकर सरकार के सामने अपनी ज्वलंत समस्याओं को रखा और साथ ही उनके निस्तारण के लिये सीएम और पीएम को ज्ञापन सौंपा.
न्यूनतम मानदेय की मांग को लेकर आशा-एनएचएम कर्मियों ने PM और CM को भेजा ज्ञापन
नई टिहरी जिला मुख्यालय में आज आशा कार्यकर्ताओं और राष्ट्रीय मिशन से जुड़े कर्मियों ने कलेक्ट्रेट में एकत्रित होकर सरकार से विभिन्न समस्याओं को लेकर मांगें उठाई. जिनमें न्यूनतम मानदेय से लेकर महंगाई भत्ता जैसी समस्याएं शामिल हैं. इसके तहत उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया.
इन समस्याओं को हल करने की रखी मांग: आशा संगठन ने 30 दिन की मोबिलिटी देने, न्यूनतम मानदेय 24 हजार रूपये, यात्रा भत्ता, सामाजिक सुरक्षा के लिए नियमावली में परिवर्तन करने, गर्मी और सर्दी की अलग-अलग वर्दी देने जैसी मांगे शामिल हैं. वहीं एनएचएम कर्मियों ने हरियाणा की भांति समान कार्य के लिए समान वेतन, कर्मियों का स्थाईकरण, रिटायरमेंट उम्र 65 साल करने सहित यात्रा, महंगाई भत्ता आदि समस्याएं शामिल हैं. उन्होंने पीएम और सीएम को ज्ञापन भेजकर अल्प वेतन में कार्य कर रहे फील्ड कर्मियों की समस्या हल करने की मांग की.
यह भी पढ़ें:सरकारी और अर्द्धसरकारी कर्मचारी उठा सकेंगे कैश क्रेडिट कर्मचारी ऋण का लाभ, लिमिट 25 से बढ़ाकर 35 लाख की
ये रहे मौजूद: इस मौके पर ऋषभ उनियाल, डा. सुमित भट्ट, अनिल बिजल्वाण, आशा भट्ट, कमलेश थलवाल, कुसुम, प्रर्मिला कोठारी, आशा ममगाईं, उषा उनियाल, उषा गुसाईं, डॉ. पवन कुमार, मंगला नकोटी, अर्जुन रावत, कमला तोपवाल, मानवेंद्र नेगी, विजयलक्ष्मी उनियाल शामिल रहे.