उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खुशखबरी: टिहरी झील के किनारे कर सकेंगे रॉक क्लाइंबिंग, अकादमी है तैयार - Swadesh Darshan scheme tehri

टिहरी झील के किनारे कोटी कॉलोनी में 14 करोड़ की लागत से साहसिक खेल अकादमी बनकर तैयार हो गई है. वॉल बनने से यहां रॉक क्लाइंबिंग का प्रशिक्षण और प्रतियोगिताएं आसानी से कराई जा सकेंगी.

आर्टिफिशियल क्लाइंबिंग वॉल
आर्टिफिशियल क्लाइंबिंग वॉल

By

Published : Nov 19, 2020, 11:27 AM IST

टिहरी: साहसिक खेल के शौकीनों के लिए खुशखबरी है. 'स्वदेश दर्शन' योजना के तहत टिहरी झील के किनारे साहसिक खेल अकादमी में आर्टिफिशियल वॉल बनकर तैयार हो गई है. वॉल बनने से साहसिक खेलों के तहत यहां रॉक क्लाइंबिंग का प्रशिक्षण और प्रतियोगिताएं आसानी से कराई जा सकेंगी.

बता दें कि, टिहरी झील के किनारे कोटी कालोनी में 14 करोड़ की लागत से साहसिक खेल अकादमी बनकर तैयार हो गई है. अकादमी में साहसिक खेलों का प्रशिक्षण शुरू करने की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार ने पिछले माह आईटीबीपी को सौंपी थी. वहीं, साहसिक खेल विभाग भी अकादमी में समय-समय पर प्रशिक्षण करवाता रहेगा.

पढ़ें- अब शीत निंद्रा में गए चिड़ियाघर के ये जीव, 3 महीने तक रहेंगे निष्क्रिय

भविष्य में टिहरी झील में एडवेंचर स्पोर्ट्स गतिविधियों के लिए अकादमी मील का पत्थर साबित हो सकती है. सरकार ने अकादमी संचालन की जिम्मेदारी आइटीबीपी को सौंपी है. टिहरी झील साहसिक खेलों के लिए सबसे मुफीद गंतव्य बनकर उभर रहा है. जल क्रीड़ा के अलावा रॉक क्लाइंबिंग, हॉट एयर बैलून और पैराग्लाइडिंग की टिहरी झील क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं. इसको देखते हुए सरकार ने कोटी कॉलोनी में एयरो, वॉटर और लैंड एडवेंचर के लिए खेल अकादमी स्थापित की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details