टिहरी: साहसिक खेल के शौकीनों के लिए खुशखबरी है. 'स्वदेश दर्शन' योजना के तहत टिहरी झील के किनारे साहसिक खेल अकादमी में आर्टिफिशियल वॉल बनकर तैयार हो गई है. वॉल बनने से साहसिक खेलों के तहत यहां रॉक क्लाइंबिंग का प्रशिक्षण और प्रतियोगिताएं आसानी से कराई जा सकेंगी.
बता दें कि, टिहरी झील के किनारे कोटी कालोनी में 14 करोड़ की लागत से साहसिक खेल अकादमी बनकर तैयार हो गई है. अकादमी में साहसिक खेलों का प्रशिक्षण शुरू करने की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार ने पिछले माह आईटीबीपी को सौंपी थी. वहीं, साहसिक खेल विभाग भी अकादमी में समय-समय पर प्रशिक्षण करवाता रहेगा.