उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ग्रामीण के सवाल पर भड़के BJP विधायक विजय पंवार, 'विकास' को लेकर हुई तकरार - उत्तराखंड विधानसभा चुनाव

प्रतापनगर बीजेपी विधायक विजय सिंह पंवार मुखमाल गांव में जनसभा को संबोधित कर विकास कार्यों को गिना रहे थे. तभी एक ग्रामीण ने विजपुर-मुखमाल सड़क समेत अन्य मुद्दों पर सवाल पूछ लिया. जिस पर विधायक विजय पंवार भड़क गए. विधायक जी अपने कार्यों को गिनाते रहे, ग्रामीण सवाल पर सवाल दागता रहा. काफी देर तक तीखी बहस हुई.

pratap nagar mla vijay singh panwar
प्रतापनगर विधायक और ग्रामीण के बीच तीखी बहस

By

Published : Nov 11, 2021, 7:46 PM IST

Updated : Nov 11, 2021, 10:32 PM IST

टिहरीः उत्तराखंड में चुनाव नजदीक हैं तो ऐसे में सालभर से गायब नेतागण अब सामने आने लगे हैं. इतना ही नहीं नेतागण गांव-गांव जाकर जनसभाएं भी कर रहे हैं. जहां नेतागण जनता को फिर से रिझाने में जुटे हैं, वहीं जनता भी उनके कामों का हिसाब मांग रही है. ऐसा ही मामला टिहरी से सामने आया है. जहां ग्रामीण के सवाल पर प्रतापनगर विधायक विजय पंवार भड़क गए, लेकिन ग्रामीण भी चुप नहीं बैठे और विकास कार्यों का हिसाब मांग लिया. जिससे दोनों तरफ से जमकर तीखी बहस हुई. हालांकि, बाद में बमुश्किल मामला शांत हुआ.

दरअसल, मामला टिहरी जिले के प्रतापनगर विधानसभा के अंतर्गत उपली रमोली पट्टी के मुखमाल गांव का है. जहां प्रतापनगर के बीजेपी विधायक विजय सिंह पंवार एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. जनसभा में विकास कार्यों को लेकर चर्चा हो ही रही थी, तभी मुखमाल गांव निवासी गंभीर सिंह राणा ने विजपुर-मुखमाल सड़क का मुद्दा उठा दिया. जिसे सुन विधायक विजय सिंह पंवार भड़क उठे.

प्रतापनगर विधायक और ग्रामीण के बीच तीखी बहस.

ये भी पढ़ेंःहल्द्वानी में बेरोजगार युवाओं ने CM धामी को दिखाए काले झंडे, देखें वीडियो

विधायक के भड़कने पर ग्रामीण गंभीर सिंह राणा भी चुप नहीं बैठे और विधायक के कार्यों की पूरी पोल पट्टी भरी जनसभा में सबके सामने खोल दी. जिससे विधायक और गंभीर सिंह के बीच तीखी बहस हो गई. काफी देर तक गहमागहमी देखने को मिली. जहां एक ओर विधायक अपने कामों को गिनाते रहे तो ग्रामीण विकास की बात पर अड़ा रहा.

ये भी पढ़ेंःफटा पोस्टर-भड़के काऊ: मंत्री धन सिंह के सामने कार्यकर्ताओं पर चिल्लाए, दोनों ओर से तू-तू मैं मैं

वहीं, मामला जब गरमाया तो जनसभा में आए लोगों ने दोनों को बमुश्किल समझाया. ग्रामीण गंभीर सिंह ने ये तक कह दिया कि अब गांव के लोग समझदार हो गए हैं. अब किसी झूठे आश्वासन में आने वाले नहीं हैं. इसलिए अब 2022 का चुनाव प्रतापनगर की जनता सोच समझकर अपना मतदान करें.

Last Updated : Nov 11, 2021, 10:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details