उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ग्रामीणों को सड़क समस्या से मिलेगी निजात, 1.72 करोड़ रुपये की मिली स्वीकृति - टिहरी सड़क समस्या

प्रतापनगर ब्लाॅक में ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क समस्या को लेकर गुहार लगाई थी. जिसके बाद सड़क निर्माण के लिए 1.72 करोड़ की स्वीकृति मिल गई है.

टिहरी
विधायक विजय सिंह पंवार

By

Published : Apr 28, 2021, 2:21 PM IST

टिहरी: प्रतापनगर ब्लाॅक मेंविधायक विजय सिंह पंवार ने सड़क निर्माण के लिए प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता को सर्वे कर डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद विभाग ने एक करोड़ 72 लाख रुपए की डीपीआर बनाकर शासन को भेजी है.


बता दें कि 20 अप्रैल को ग्रामीणों ने सड़क समस्या को लेकर प्रशासन से गुहार लगाई थी. जिसके बाद जिला पंचायत सदस्य संजू देवी और भाजपा नेता मुरारी सिंह रांगड़ ने विधायक विजय पंवार को सड़क निर्माण के लिए पत्र भेजा था. विधायक विजय पंवार ने मामले का संज्ञान लेते हुए गांव में करीब दो किमी मोटर मार्ग के लिए लोनिवि के ईई केएस नेगी को डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए थे. ईई नेगी ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए 1.72 करोड़ की डीपीआर सोमवार को शासन को वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति के लिए भेज दी है.

पढ़ें:पीएम केयर्स फंड से उत्तराखंड में बनेंगे 7 ऑक्सीजन प्लांट, सांसद अजय भट्ट ने जताया आभार

वहीं, ग्राम प्रधान गीता देवी ने बताया कि शासन से चुनाव से पहले गांव में सड़क पहुंचाने की अपील की है. वहीं, गांव के सामाजिक कार्यकर्ता रोशन लाल, वीरेंद्र लाल ने विधायक विजय पंवार का आभार जताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details