ऋषिकेश: मई माह में नरेंद्र नगर ब्लॉक के ओणी गांव में जी 20 शिखर सम्मेलन प्रस्तावित है. ऐसे में विदेशी मेहमानों के मेजबानी के लिए ओणी गांव पूरी तरह से तैयार है. सम्मेलन के आयोजन से पहले सरकार ने गांव की सूरत पूरी तरह से बदल दी है. पंचायत भवन से लेकर विद्यालयों तक को आधुनिक सुविधाओं से लैस कर दिया गया है. वन विभाग गांव में म्यूजियम तैयार कर रहा है, तो पहाड़ी संस्कृति और विरासत से रूबरू कराने के लिए घरों की दीवारों को भी चमका दिया गया है.
दरअसल, ओणी गांव में 26 से 28 मई तक जी 20 बैठक होनी है. इस दौरान बैठक में शामिल होने वाले मेहमान के सामने उत्तराखंड के पारंपरिक पकवान, वेशभूषा, परिधान, आजीविका के साधन, विकास और स्वरोजगार के माध्यमों का प्रदर्शन होगा. अभी तक संकरी नजर आने वाली गांव की 4 किलोमीटर सड़क को भी डेढ़ लेन कर दिया गया है. सिंचाई के लिए गांव में नलकूप का निर्माण भी किया गया है. सुचारू विद्युत आपूर्ति के लिए सोलर प्लांट स्थापित किए गए है. गांव के पंचायत भवन और आंगनबाड़ी केंद्र की सूरत भी बदल दी गई है. मेहमानों को भारतीय लोकतंत्र की पहली इकाई यानी पंचायत के कामकाज से अवगत कराने की तैयारी भी है.
ये भी पढ़ें:हरिद्वार लोकसभा सीट पर हरक ने ठोकी ताल, निशंक और हरदा पर उठाए सवाल!