उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

धनौल्टी: पर्यटकों के लिए बड़ा खतरा बने आवारा जानवर, अलर्ट हुआ प्रशासन - एंटी रेबीज इंजेक्शन

पर्यटक स्थल धनौल्टी में जिला प्रशासन के आदेश पर पशुपालन विभाग की टीम ने आवारा जानवरों पर एंटी रैबीज के इंजेक्शन लगाए गए.

rabbies injection
एंटी रेबीज इंजेक्शन

By

Published : Dec 29, 2019, 7:59 PM IST

टिहरी: उत्तराखंड में बर्फबारी का लुत्फ लेने के लिए पर्यटक पहाड़ों की ओर रुख कर रहे हैं. जिससे पर्यटक स्थलों में पर्यटकों की आमद बढ़ गई है. इसी कड़ी में धनौल्टी में भी सैलानी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं, लेकिन यहां पर आवारा पशु पर्यटकों के लिए बड़ी परेशानी बनी हुई है. ऐसे में पशुपालन विभाग की टीम ने आवारा जानवरों पर एंटी रैबीज के इंजेक्शन लगाने शुरू कर दिए हैं.

पशुपालन विभाग की टीम ने आवारा जानवरों पर एंटी रैबीज के इंजेक्शन लगाए.

पर्यटक स्थल धनौल्टी में पर्यटकों का आना शुरू हो गया है. लेकिन यहां आवारा पशुओं की बढ़ोत्तरी से पर्यटकों में डर बना हुआ है. इससे स्थानीय दुकानदारों ने जिला प्रशासन से मांग की थी, आवारा जानवर को एंटी रैबीज के इंजेक्शन लगवाए जाएं. ताकि पर्यटकों को जानवरों का खतरा न रहे. अब जिला प्रशासन ने पशुपालन विभाग को निर्देश दिए हैं कि नए साल को देखते हुए आवारा जानवरों को एंटी रैबीज इंजेक्शन तत्काल लगवाएं जाए.

ये भी पढ़ें:यहां जानवरों पर भी ठंड का सितम, जानिए इनके लिए क्या हैं खास इंतजाम

पशुपालन विभाग के डॉ. राकेश कुमार ने कहा कि शनिवार को धनौल्टी पहुंचकर टीम ने आवारा जानवरों का सर्वे किया. कुछ जानवरों पर एंटी रैबीज के इंजेक्शन लगवाए गए हैं. इसके अलावा स्थानीय दुकानदारों को कहा गया है कि अगर कोई जानवर छूट जाए तो वे टीम को फोन करके सूचना दें, ताकि मौके पर पहुंच उन जानवरों पर भी एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details