उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रतापनगर: पशुपालन विभाग ने बेरोजगार युवाओं को दिया प्रशिक्षण, मदद का दिया भरोसा

पशुपालन विभाग द्वारा प्रवासी युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया. जिसमें युवाओं को रोजगार से जोड़ने की पहल की गई.

etv bharat
पशुपालन विभाग ने शुरू की स्वरोजगार की पहल

By

Published : Aug 15, 2020, 1:08 PM IST

प्रतापनगर: विकास खंड सभागार में पशुपालन विभाग द्वारा प्रवासी युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया. कार्यक्रम में बेरोजगार युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. इस दौरान विभाग द्वारा युवाओं को स्वरोजगार के बारे में बारीकी से जानकारी दी गई.

बता दें कि विकास खंड सभागार में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए पशुपालन विभाग द्वारा प्रशिक्षण एवं कुक्कुट वितरण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें लॉकडाउन के दौरान लौटे प्रवासी बेरोजगार युवाओं ने भाग लिया. इस दौरान मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा लाभार्थियों को कुकुट भी वितरित किए.

ये भी पढ़ें:ग्रामीणों ने डीएम से की आदमखोर बाघ को मारने की मांग

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी श्री रावत ने बताया कि पशुपालन विभाग द्वारा जिले में तमाम कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इनमें से स्वरोजगार हेतु जिस में भी युवाओं की रुचि हो उसके लिए विभाग उन्हें पूरी मदद करेगा. उन्होंने बताया कि जिन युवाओं को समस्या आएगी विभाग की तरफ से उसे दूर करने का काम किया जाएगा. इस दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रदीप चंद रमोला, जिला पंचायत सदस्य प्रमिला उनियाल, खंड विकास अधिकारी जसवंत पंवार सहित तमाम लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details