प्रतापनगर: विकास खंड सभागार में पशुपालन विभाग द्वारा प्रवासी युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया. कार्यक्रम में बेरोजगार युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. इस दौरान विभाग द्वारा युवाओं को स्वरोजगार के बारे में बारीकी से जानकारी दी गई.
बता दें कि विकास खंड सभागार में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए पशुपालन विभाग द्वारा प्रशिक्षण एवं कुक्कुट वितरण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें लॉकडाउन के दौरान लौटे प्रवासी बेरोजगार युवाओं ने भाग लिया. इस दौरान मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा लाभार्थियों को कुकुट भी वितरित किए.