उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नौ सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने निकाली रैली, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी - performance news of Anganwadi workers

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने अपनी नौ सूत्रीय मांगों को लेकर कंडीसौड़ तिराहे पर रैली निकालकर जाम लगाया. वहीं, कार्यकत्रियों ने मांगें पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

Anganwadi workers news Dhanaulti Anganwadi workers news
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की रैली

By

Published : Dec 27, 2019, 8:22 PM IST

धनोल्टी:विकासखंड मुख्यालय थौलधार में अपनी नौ सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का आंदोलन चौथे दिन भी जारी रहा. इस दौरान कार्यकत्रियों ने कंडीसौड़ बाजार से रैली निकाली. साथ ही कंडीसौड़ तिराहे पर सांकेतिक चक्का जाम भी किया. ऐसे में कुछ देरतक ब्लाक मुख्यालय सहित अन्य विभागों के कर्मचारियों को पैदल ही अपने गंतव्य तक जाना पड़ा. वहीं, मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से बातकर जाम खुलवाया. जिसके बाद कार्यकत्रियों ने अपनी मांगों को लेकर तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपा और मांगें पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी.

चौथे दिन भी जारी रहा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का आंदोलन.

आंगनबाड़ी कार्यकत्री संघ अध्यक्ष रामदेई राणा ने कहा कि सरकार को शीघ्र ही हमारी मांगों पर विचार करना चाहिए. मुख्यमंत्री के द्वारा पूर्व में उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया था. लेकिन लंबा समय बीत जाने के बाद भी सरकार ने उनकी मांगों को लेकर कोई भी सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया. जिससे कार्यकत्रियों में भारी रोष व्याप्त है.

कार्यकत्रियों ने विभाग पर अनावश्यक दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग द्वारा अब आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दिये गए फोन वापस लेकर उनका मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है. साथ ही फोन खराब होने पर उन्हें वसूली जैसी प्रक्रियाओं में बांध दिया गया है.

ये भी पढ़ें:यशपाल आर्य ने लिया विकास कार्यों का जायजा, धीमी गति पर PWD अधिकारियों को लगाई फटकार

ऐसे में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमारी समस्याओं पर शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन- प्रशासन की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details