धनोल्टी:विकासखंड मुख्यालय थौलधार में अपनी नौ सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का आंदोलन चौथे दिन भी जारी रहा. इस दौरान कार्यकत्रियों ने कंडीसौड़ बाजार से रैली निकाली. साथ ही कंडीसौड़ तिराहे पर सांकेतिक चक्का जाम भी किया. ऐसे में कुछ देरतक ब्लाक मुख्यालय सहित अन्य विभागों के कर्मचारियों को पैदल ही अपने गंतव्य तक जाना पड़ा. वहीं, मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से बातकर जाम खुलवाया. जिसके बाद कार्यकत्रियों ने अपनी मांगों को लेकर तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपा और मांगें पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी.
आंगनबाड़ी कार्यकत्री संघ अध्यक्ष रामदेई राणा ने कहा कि सरकार को शीघ्र ही हमारी मांगों पर विचार करना चाहिए. मुख्यमंत्री के द्वारा पूर्व में उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया था. लेकिन लंबा समय बीत जाने के बाद भी सरकार ने उनकी मांगों को लेकर कोई भी सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया. जिससे कार्यकत्रियों में भारी रोष व्याप्त है.