टिहरी:ऋषिकेश-गंगोत्री नेशनल हाईवे पर इस समय ऑल वेदर रोड का काम तेजी के साथ चल रहा है. लेकिन टिहरी में कई जगहों पर ठेकोदारों की लापरवाही से ऑल वेदर रोड का निर्माण कार्य लोगों के लिए मुसीबत बन रहा है, जो सड़क दुर्घटना का कारण भी बना रहा है. वहीं, बीते दिनों से हो रही बारिश के कारण सड़क कीचड़ में तब्दील हो गई है. ऐसे में इस सड़क पर आवाजाही करना खतरे से खाली नहीं है.
ऋषिकेश-गंगोत्री नेशनल हाईवे पर चंबा से कंडीसौड़ तक ऑल वेदर रोड के लिए पहाड़ की कटिंग की जा रही है, जिससे पहाड़ की सारी मिट्टी सड़क पर आ गई है. किरगणी, डाबरी, रत्नोंगाड, कमान और कंडीसौड़ समेत कई ऐसी जगह है, जहां सड़क कीचड़ से अटी पड़ी है.
इस कीचड़ की वजह से न सिर्फ राहगीरों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि स्थानीय लोग भी इससे खासे परेशान है. ऐसे में कई छोटे वाहन इस कीचड़ में फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं. लेकिन कार्यदायी संस्था और ठेकेदार आंखें मूंदे बैठे हैं. उन्हें लोगों की कोई परवाह नहीं है. अगर सड़क पर मिट्टी के साथ पत्थर भी बिछाए दिए जाए तो ऐसा नहीं होता.